उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल क्षेत्र में 630 केवीए के सब स्टेशन का शुभारंभ

  • मंदिर एवं महाकाल लोक के आसपास कोई भी फाल्ट होगा तो विद्युत सप्लाई प्रभावित नहीं होगी

उज्जैन। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल लोक के द्वितीय चरण अंतर्गत इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के लिए 630 केवीए के 2 स्काटा काम्पेक्टेबल काम्पेक्ट सबस्टेशन, इलेक्ट्रानिक पैनल की स्थापना की गई है जिससे यदि कोई भी फाल्ट होता है या तेज हवा के कारण विद्युत सप्लाई प्रभावित नही होगी। सब स्टेशन का शुभांरभ महापौर एवं निगम आयुक्त द्वारा बुधवार को किया गया। उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा उक्त इलेक्ट्रॉनिक पैनल यहां स्थापित कराया गया है जिसका शुभारंभ बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा विधिवत पूजन कर इलेक्ट्रानिक पेनल का स्वीच ऑन कर किया गया।



स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री पलाश शर्मा ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल लोक में विद्युत सप्लाई को निरंतर बनाए रखने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा 630 केवीए के सबस्टेशन की स्थापना की गई है जिसके द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर, एवं महाकाल लोक द्वितीय चरण अन्तर्गत डायरेक्ट सप्लाई अन्डरग्राउण्ड होगी इसके लिए 630 केवीए के दो पैनल लगाए गए है जिसकी क्षमता 1260 केवीए की होगी इसके द्वारा यदि कोई भी फाल्ट होता है या तेज हवा, आंधी के कारण विद्युत सप्लाई प्रभावित नही होगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सिंहस्थ 2016 में 315 केवीए का सिर्फ 01 ही काम्पेक्ट सबस्टेशन था, वर्तमान में श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुए निर्माण कार्य एवं विद्युत लोड की क्षमता में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए नवीन काम्पेक्टेबल की आवश्यकता थी इसलिए 630 केवीए का सवस्टेशन तैयार किया गया है साथ ही 125 केवीए की क्षमता के ईपीएससी पावर पैनल भी लगाए गए है जो पॉवर फेक्टर मेंटन करेगा जिससे फाल्ट होने की संभावना नही होगी तथा इसके लिए रिर्मोट सेंसर का भी उपयोग किया गया है।

Share:

Next Post

रातभर बादल घड़घड़ाते रहे..शाम को चली ठंडी हवाएँ, रात में हुई बारिश

Thu Apr 27 , 2023
उज्जैन। इस बार मौसम अजीब खेल दिखा रहा है। अप्रैल माह खत्म होने को है और गर्मी का नामोनिशान तक नहीं है। आसमान पर बादल छाये हुए हैं और तापमान 36 डिग्री तक बना हुआ है। कल शाम से तेज हवाएँ चलीं और बूंदाबांदी शुरू हो गई और इसके बाद रात 9 बजे बारिश होने […]