भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं जगह-जगह थर्मल स्क्रीन

संत नगर। उपनगर में कोरोनावायरस के दुष्परिणामों से लोगों को बचाने के लिए आयुष स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रोजाना जगह-जगह आम लोगों तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व कोरोना वॉलिंटियर्स की थर्मल स्क्रीन कर रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संत नगर में एक सौ से ज्यादा लोगों की थर्मल स्क्रीन की गई। उन्होंने बताया कि थर्मल स्क्रीन के दौरान जिस व्यक्ति के शरीर का टेंपरेचर 97 डिग्री से ज्यादा पाया जाता है। उसका नाम पता मोबाइल नंबर नोट किया जाता है तथा उसे करोना टेस्ट हेतू अस्पताल जाने को कहा जाता है।
स्वास्थ्य अमले द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। जिसमें सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना मास्क पहनना तथा इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा पीना शामिल है। गौरतलब है कि संत नगर में पिछले डेढ़ माह के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे से शासन व सामाजिक संगठनों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 15 पर प्रकरण दर्ज
संत नगर में रविवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बेवजह वाहनों पर घूमने वाले 15 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण बनाया गया उक्त जानकारी थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह ने देते हुए बताया कि दोपहिया वाहनों पर फालतू तफरी करने वालों के बाहर भी जप्त किए गए हैं।

Share:

Next Post

कल से 3 दिन मंडी के साथ जेल रोड और सिंधी कालोनी बंद

Mon Jul 13 , 2020
इंदौर। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चोइथराम और निरंजनपुर की सब्जी मंडी को 3 दिन के लिए बंद किया जाएगा। इसके साथ ही 56 दुकान से केवल होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी और टेक अवे की अनुमति निरस्त की जाएगी। इसके आर्डर अलग से रिलीज होंगे। साथ ही भीड़ भरे बाजारों जैसे […]