उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर में नहीं दिखना चाहिए कचरे के ढेर..क्योंकि आने वाली है स्वच्छता जाँचने वाली टीम

  • 15 अप्रैल के बाद टीम के आने की सूचना

उज्जैन। स्वच्छता सर्वे जाँचने के लिए कभी भी केंद्र सरकार की टीम उज्जैन आ सकती है। आप लोग शहर की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद कर लो। कचरे के ढेर कहीं नहीं दिखना चाहिए। यह बात नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा पूरे शहर के सार्वजनिक टॉयलेट साफ होना चाहिए और डस्टबिन जहाँ लगाना है, वहाँ आवश्यक रूप से लगाए जाए और जो पुराने हो चुके हैं उनकी मरम्मत की जाए। इसके अलावा शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय और बाथरूम में प्रकाश और पानी की उचित व्यवस्था करें।


इसके अलावा कचरा निस्तारण, कचरे का पृथक्करण का काम भी होना चाहिए। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को अधिक से अधिक प्राथमिकता दें। इन सभी बातों के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल के बाद कभी भी स्वच्छता सर्वे की टीम आ सकती है। इसी को देखते हुए नगर निगम द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद की जा रही है और निगमायुक्त सुबह से वार्डों का दौरा शुरू करते हैं, उन्हें जहाँ साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं दिखती वहाँ कार्यवाही भी रोज कर रहे हैं।

Share:

Next Post

सजा याफ्ता महिला कैदियों के बीच रखा पूर्व जेल अधीक्षक को

Mon Apr 17 , 2023
उज्जैन। 15 करोड़ के डीपीएफ घोटाले में गिरफ्तार उज्जैन भैरवगढ़ जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राजे को जिला जेल के बैरक नंबर 1 में रखा गया है, जहां वह तीन दिनों से सजा याफ्ता महिला बंदियों के बीच समय बिता रही है। इस वार्ड में 18 महिलाएं हैं, जो आजीवन कारावास की सजा काट रही […]