उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल चरण 2 के काम देखने रात 8 बजे गए अधिकारी

  • ठेकेदार और इंजीनियरों को दिए निर्देश, सोमवार से डबल शिफ्ट में काम शुरू करो-हर हाल में 31 जुलाई तक काम पूरा करना है

उज्जैन। जुलाई तक महाकाल के काम पूरे करने हैं। इसकी चिंता अधिकारियों केा सता रही है तथा तेजी से काम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। महाकाल वन चरण 2 के अंतर्गत महाराज वाड़ा स्कूल महाकाल थाने के पीछे और हरसिद्धि के रुद्रसागर के आसपास तथा अन्य क्षेत्रों में कई काम चल रहे हैं। इन कामों को 31 जुलाई तक पूरा करना है। कार्यों की गति को देखने कल रात 8 बजे निगमायुक्त मौके पर पहुँचे। महाकाल वन चरण 2 के कामों की गति धीमी है और इस काम को पूरा करने में साढ़े 3 महीने का समय स्मार्ट सिटी और अन्य संस्थाओं के पास है।



यदि साढ़े 3 महीने में काम पूरा नहीं हुआ तो सावन मास में श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती है। इसी के चलते प्रशासन इस मामले में चिंतित है। यदि काम पूरा नहीं हुआ तो दिक्कत हो सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री भी 31 जुलाई के पहले इस काम को पूरा करने का बोल गए हैं और काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। इसको देखते हुए कल निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह महाकाल वन के कामों को देखने मौके पर पहुँचे। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सोमवार से डबल शिफ्ट में काम शुरू कर दो। हमें हर हाल में 31 जुलाई तक काम पूरा करना है। उल्लेखनीय है कि महाकाल चरण वन के महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। संभावना है कि चरण 2 का उद्घाटन करने के लिए भी जुलाई माह में किसी बड़े नेता को बुलाया जा सकता है। इसी के चलते मुख्यमंत्री इस पूरे काम की मानिटरिंग खुद भोपाल से कर रहे हैं।

Share:

Next Post

शहर में नहीं दिखना चाहिए कचरे के ढेर..क्योंकि आने वाली है स्वच्छता जाँचने वाली टीम

Mon Apr 17 , 2023
15 अप्रैल के बाद टीम के आने की सूचना उज्जैन। स्वच्छता सर्वे जाँचने के लिए कभी भी केंद्र सरकार की टीम उज्जैन आ सकती है। आप लोग शहर की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद कर लो। कचरे के ढेर कहीं नहीं दिखना चाहिए। यह बात नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों की […]