बड़ी खबर

CA Exam 2021: परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

डेस्क। सर्वोच्च न्यायालय आज यानी कि 28 जून को सीए परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। सीए परीक्षा 2021 का आयोजन 5 जुलाई से होने वाला है। ऐसे में इस परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिका डाली गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

याचिका में शीर्ष अदालत से ऑप्ट-आउट विकल्प, छात्रों के अतिरिक्त प्रयास के लिए दिशा-निर्देश की भी मांग की गई है। इसके साथ ही आईसीएआई सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की भी मांग की गई है। यह याचिका अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने डाली है। इस याचिका पर जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस अनुराधा बोस की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी।

याचिका में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, आईसीएआई द्वारा जारी 5 जून की अधिसूचना को चुनौती दी गई थी जिसमें कहा गया था कि परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। इस याचिका में सीए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की गई है। अभी आईसीएआई ने उन छात्रों के लिए ऑप्ट-आउट विकल्प की अनुमति दी है जो कोरोना से पीड़ित हो सकते हैं या जिनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित है। आपको बता दें कि सीए फाइनल परीक्षा 2021 5 जुलाई से शुरू होगी और 19 जुलाई तक चलेगी। सीए इंटर परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई के बीच आयोजित होगी।

Share:

Next Post

अग्नि प्राइम: चंद घंटों बाद हवा से बातें करेगी यह शक्तिशाली मिसाइल, परीक्षण की सभी तैयारियां पूरी

Mon Jun 28 , 2021
नई दिल्ली। अग्नि सीरीज के सबसे अत्याधुनिक वर्जन अग्नि प्राइम नामक मिसाइल के परीक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल का आज यानी सोमवार को दोपहर 12 बजे परीक्षण किया जाएगा। अग्नि प्राइम मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है। अग्नि प्राइम मिसाइल […]