मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल: भीषण गर्मी (scorching heat) में तप रहे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए अच्छी खबर है. इस बार मानसून (monsoon) तय समय से पहले प्रदेश में एंट्री करने जा रहा है. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 48 घंटे के अंदर मानसून की एंट्री होगी. मानसून प्रदेश की पूर्वी सीमा से दस्तक देगा. सबसे पहले शहडोल, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट से मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी. वहीं 26 से 27 जून के बीच मानसून राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 50 फीसदी हिस्से में शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई गई है. 9 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में भारी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पिछले साल की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी.


कुछ दिन पहले अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान और गुजरात में भारी तबाही मचाई. दोनों राज्यों के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल और उज्जैन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ प्रदेश में मानसून की एंट्री से पहले कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. फिलहाल राज्य के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून बारिश हुई है, लेकिन कुछ जिलों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 48 घंटों से कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से गर्मी में कुछ हद तक राहत मिली है. कुछ जिलों में तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया, न्यूनतम तापमान भी 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. इधर, खजुराहो में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके अलावा नौगांव, दमोह, सतना, सीधी, शिवपुरी जैसे जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, चक्रवात का असर अब मध्य प्रदेश में दिखाई देने लगा है.

Share:

Next Post

MP: नींद में 10 साल के बच्चे को आया हार्टअटैक! मौत

Fri Jun 23 , 2023
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind of Madhya Pradesh) के जिला अस्पताल (District Hospital) में गंभीर हालत में लाए गए 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है। उसे ग्वालियर रैफर किया गया था, लेकिन ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक स्तर हार्ट अटैक (heart […]