क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

प्रेमिका के साथ भागा पति तो कुंए में कूदी पत्नी, मौत

बैतूल। पति-पत्नी (husband wife) के रिश्ते की डोर यदि कुछ होती है तो वह सिर्फ विश्वास ही है। जिस दिन विश्वास टूट जाता है उस दिन सबकुछ खत्म हो जाता। ऐसा ही विश्वास टूटने पर एक पत्नी ने कुंए में कूदकर (wife jumped into the well) सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसका पति गांव की एक लड़की को लेकर भाग गया था। यह सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली।



कुंए में कूदकर दी जान
सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि सोमवार की रात को जावरा निवासी 32 वर्षीय सपना पति राजेश धोटे ने घर के ही पास एक कुएं में कूदकर जान दे दी। मंगलवार सुबह महिला का शव कुएं में पड़ा मिला। शव को कुएं से बाहर निकाला और घटना के संबंध में जांच शुरू की तो प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि सपना का विवाह 12 वर्ष पहले जावरा निवासी राजेश धोटे के साथ हुआ था। दोनों का एक पुत्र भी है। 16 जनवरी को महिला का पति राजेश अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया। जिससे पत्नि सपना दुखी थी। जिसके कारण महिला ने घर के ही पास एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है।

प्रेमिका के साथ पति के जाने से दुखी थी मृतिका
पुलिस ने बताया कि पति के अपनी प्रेमिका के साथ भागने से महिला दुखी थी। साथ ही महिला मिर्गी की बीमारी से परेशान भी थी। इसके पहले भी मिर्गी आने के चलते महिला कुएं में गिर गई थी, लेकिन उसकी जान बच गई थी। फिलहाल शुरूआती जांच में महिला द्वारा पति से दुखी होने के चलते आत्महत्या करने का कदम उठाने की बात सामने आई है। मृतिका का मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की और जांच जारी है। जांच के बाद ही और जानकारी मिल पाएगी।

Share:

Next Post

ममता बनर्जी निर्विरोध तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनी गईं

Wed Feb 2 , 2022
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) निर्विरोध (Unopposed)तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की अध्यक्ष (President) के रूप में फिर से चुनी गईं (Re-elected) है । पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, बुधवार को पांच साल के बाद टीएमसी में संगठनात्मक चुनाव हुए थे। टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी […]