भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कड़ाके की ठंड के बीच 25 और 26 जनवरी को हो सकती है झमाझम बारिश

  • कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी
  • तीन दिन बाद छाएंगे हल्के बादल, 26 को बूंदाबांदी के भी आसार

भोपाल। राजधानी में पिछले चार-पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है, लेकिन आने वाले एक सप्ताह मौसम में फिर परिवर्तन हो सकता है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके कारण अगले दो-तीन दिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा, वही 22 को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, अगर यह तीव्र रहा तो 25 और 26 को शहर में बादल, हल्की बौछारों की स्थिति भी बन सकती है। जनवरी की शुरुआत से ही शहर में रूक-रूककर सर्दी का सिलसिला चल रहा है। पिछले पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तरी सर्द हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था।



इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, इसके कारण उत्तरी हवा की गति में शुक्रवार को कुछ कमी आई है। पिछले तीन चार दिनों से जहां 16 से 18 किमी की रफ्तार से हवा चल रही थी, वहीं शुक्रवार को 15 से 20 की गति रही। इसके कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान, बादल की भी संभावना
मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, हवा का रूख अब भी उत्तरी और उत्तरी पूर्वी है, इसके कारण अगले दो तीन दिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है, वहीं 22 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण अगर राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बनता है तो भोपाल में भी 25 और 26 को बादल, बूंदाबांदी जैसी स्थिति बन सकती है।

Share:

Next Post

उर्मिल गुप्ता: तीन बार दी कैंसर को मात घर को बनाया 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट'

Sat Jan 21 , 2023
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं। कैंसर जैसे खतरनाक जानलेवा मर्ज का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं। मैं आपका तार्रुफ भौपाल की उस खातून से करा रहा हूं जिसने कैंसर को एक नहीं 3 बार मात दी है। इस कैंसर वारियर का नाम […]