बड़ी खबर

कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बरपेगा भारी बारिश का कहर, IMD ने दी चेतावनी

नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड (Winter) के बीच लोगों को भारी बारिश (Heavy Rainfall) का कहर भी झेलना पड़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने इसकी चेतावनी दी है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) होगी. इसकी वजह से तापमान (Temperature) भी तेजी से गिरेगा.

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 जनवरी से देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दिखना शुरू होगा. 4 से 7 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश होगी. इसके अलावा पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान के अनुसार, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), दक्षिणी राजस्थान (South Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) में 6 और 7 जनवरी को बारिश होगी.


दिल्ली में तेजी से गिरा तापमान
बता दें कि दिल्ली में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आईएमडी ने दिल्ली में 3 जनवरी तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि 3-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

शीत लहर का कहर
इस बीच दिल्ली के पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भी 3 जनवरी तक भीषण शीत लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 3 जनवरी तक पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में गंभीर शीत लहर चलने की संभावना है. भीषण शीत लहर के दौरान न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरकर सामान्य से 6.4 डिग्री से ज्यादा हो जाता है. आईएमडी ने कहा कि 6 जनवरी तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस और 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

Share:

Next Post

INDORE : 2021 ने जाते हुए दिया सुकून, दो दिनों से प्रदूषण में गिरावट

Sat Jan 1 , 2022
28 दिन 100 से ज्यादा इनमें से भी 13 दिन 200 से भी ऊपर रहा प्रदूषण का ग्राफ इंदौर। साल 2021 जाते हुए शहर को आबोहवा के लिहाज से थोड़ा सुकून देकर गया है। पिछले दो दिनों से शहर में वायु प्रदूषण (air pollution) के स्तर में गिरावट दर्ज हुई है। प्रदूषण का स्तर बताने […]