देश राजनीति

पटियाला में हाई अलर्ट, पुलिस ने संभाला मोर्चा की हवाई फायरिंग

पटियाला। पंजाब के पटियाला शहर (Patiala city of Punjab) में आर्य समाज चौक पर शुक्रवार को शिव सैनिकों और खालिस्तानी समर्थकों (Shiv Sainiks and Khalistani Supporters) के बीच उस समय झड़प हो गई। पुलिस बल के जुलूस रुकवाने की कोशिश करने पर हंगामा और भी ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर (disperse the crowd) करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। इसमें एक हिन्दू नेता और त्रिपुरी थाने के एसएचओ करमवीर सिंह घायल हो गए।
बता दें कि शिवसेना ने पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने की घोषणा की थी लेकिन साथ ही खालिस्तान समर्थक समूहों ने भी इसका विरोध करने की बात कही थी। उसके बाद भी पुलिस का इसे लेकर अलर्ट ना रहना पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। यही वजह है कि आज जब शिवसैनिकों ने खालिस्तान विरोधी जुलूस निकाला तो मौके पर पहुंचे खालिस्तानी समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।



हंगामा बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन मामला हाथ से निकलता चला गया। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी तेज हो गई। हंगामा करने वालों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया तो पुलिस को भीड़ तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक हिन्दू नेता और त्रिपुरी थाने के एसएचओ करमवीर सिंह घायल हो गए।

मीडिया में एसएचओ करमवीर सिंह का हाथ काटने की चल रही खबरों का पुलिस के सीनियर अधिकारी ने खंडन करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Share:

Next Post

गाय की डकार वायुमंडल के लिए खतरा ! ब्रिटेन की एक कंपनी ने बनाई इसे रोकने की योजना

Sat Apr 30 , 2022
नई दिल्‍ली । रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट (Royal College of Art) का दौरा करने के बाद प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) ने एक ऐसे आविष्कार का समर्थन किया है जो गाय के डकार (cow’s burps) से निकलने वाली मीथेन को कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) और जल वाष्प (water vapour) में बदल देगा. यह जानवर के सिर […]