क्राइम मध्‍यप्रदेश

हाईवे पर तेज रफ्तार ऑटो पलटा, छात्र-छात्राएं सहित 12 घायल

राजगढ़। जयपुर- जबलपुर मार्ग (Jaipur – Jabalpur route) पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र (Countryside Biaora Police Station Area) में मंगलवार दोपहर टोल नाका के समीप ब्यावरा शहर से पीपलहेला गांव (Peepalhela Village) जा रहा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित (speeding auto uncontrolled) होकर पलट गया, हादसे में ऑटो सवार छात्र-छात्राएं सहित 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 100 डायल वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।



पुलिस ने मौके से ऑटो को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। थानाप्रभारी आदित्य सोनी के अनुसार हाइवे पर टोल नाका के समीप ब्यावरा से पीपलहेला गांव जा रहा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार रक्षा (17)पुत्री देवीलाल, सलौनी (18) पुत्री रामबाबू धाकड़, रोशन (19)पुत्र प्रेमसिंह, अनुराधा (35)पत्नी गोवर्धन धाकड़, मांगीलाल (50) पुत्र मथुरालाल, रवीना (19)पुत्री रामनारायण धाकड़, फूंदीबाई (35) पत्नी मोहनलाल धाकड़, प्रियंका (19) पुत्री दुर्गाप्रसाद नागर, गोविंद(21) पुत्र रामप्रसाद नागर, लक्ष्मी नागर(18) साल और किशोर नागर(22) साल और राकेश वर्मा (20) साल सर्वनिवासी पीपलहेला घायल हो गए। बताया गया है कि ऑटो में विधालय से लौट रहे छात्र-छात्राएं सहित अन्य सवारियां भरी हुई थी तभी हाइवे स्थित टोलानाका के समीप हादसे हो गया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Share:

Next Post

विक्षिप्त युवक 132 केवी टावर के टॉप पर चढ़ा, कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा

Tue Feb 15 , 2022
मुरैना। कैलारस शहर (Calaras city) के बनखण्डी रोड नरूआ के पास बिजली टावर (power tower) पर बड़ी दुर्घटना होते बच गई। बिजली के 132 केवी लाइन टावर पर एक विक्षिप्त युवक चढ़ गया। इसे पुलिस व बिजली विभाग के ग्रामीणों ने समझाइश देकर उतारा। लगभग एक घंटे तक इस युवक ने सभी को परेशान किया। […]