अहमदाबाद (Ahmedabad)। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Former US Secretary of State Hillary Clinton) रविवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे (Gujarat two day tour) पर आएंगी। इस दौरान क्लिंटन सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी इला भट्ट द्वारा स्थापित ‘सेल्फ इम्पावर्ड वीमेन एसोसिएशन’ (‘Self Empowered Women Association’) के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी। इस संगठन को ‘सेवा’ के नाम से जाना जाता है।
भट्ट का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। ‘सेवा’ की कार्यक्रम संयोजक रश्मि बेदी ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन अहमदाबाद में भट्ट को श्रद्धांजलि देंगी और रविवार को शहर में ‘सेवा’ के सदस्यों से उसके कार्यालय में संवाद करेंगी। उन्होंने बताया कि ‘सेवा’ की ग्रामीण पहल के तहत क्लिंटन सोमवार को सुरेंद्रनगर जिले का दौरा करेंगी और नमक श्रमिकों से बातचीत करेंगी।
फिलाडेल्फिया (Philadelphia)। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की एक बैठक में दूसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी पेश (run for a second term) करने का संकेत दिया। बैठक में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने ‘चार और साल’ के नारे लगाए। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई […]
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के 5 मददगारों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई को घाटी के कुपवाड़ा के क्रालपोरा (Kralpora) इलाके में अंजाम दिया गया है. पकड़े गए आरोपी न सिर्फ आतंकियों (terrorists) को पनाह देते थे, बल्कि […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi District)में रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना (Bus Accident) में जिला प्रशासन ने 47 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि अब तक चार यात्रियों का पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन के अनुसार सुबह तेज रफ्तार बस बाणसागर बांध की करीब […]
नई दिल्ली। आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब ए़टीएम से कैश निकालने की कोशिश की हो लेकिन कम बेलैंस होने की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो गया हो। अब तक तो आपकी ये गलती माफ कर दी जाती थी लेकिन अगर अब आप SBI के ATM से कैश निकालने पर फिर से गलती […]