देश राजनीति

हिमाचल चुनावः आप ने जारी की 54 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची

सोलन। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) में भाजपा (BJP) व कांग्रेस (Congress) के मुकाबले को और अधिक कड़ा करने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 54 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची (List your candidates on 54 seats) बुधवार देर शाम जारी कर दी है। दोनों दिग्गज पार्टियों ने अपने -अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद आप पार्टी ने भी लिस्ट जारी की है। इसी क्रम में सोलन जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के त्रिकोणीय मुकाबला होगा।


सोलन विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने एक महिला को उम्मीदवार बनाकर भाजपा-कांग्रेस के ससुर बनाम दामाद के लिए परेशानी जरूर खड़ी कर दी है। दोनों ही सेवानिवृत चिकित्सक हैं। आप की उम्मीदवार अंजू राठौर युवा होने के साथ ही महिला हैं, जिससे लोगों के लिए तीसरा विकल्प रहेगा। वहीं कसौली से हरमेल धीमान को टिकट दिया गया है। अर्की विधानसभा से जीत राम शर्मा, नालागढ़ से धर्मपाल चौहान, दून विधानसभा से स्वर्ण सिंह सैनी को टिकट दी गई है।

अभी ये देखना काफी रोचक होगा कि आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि क्या रही है। क्या इससे पूर्व वह किसी राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता व पद्दधिकारी रहे हैं या सीधे ही किस्मत आजमाने जनता के बीच आ गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पीएमएवाय शहरी में मप्र को मिला बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में दूसरा स्थान

Thu Oct 20 , 2022
– प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र के नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को दिया अवार्ड भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Prime Minister’s Housing Scheme Urban) में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी (Best Performing State Award Category) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को देश में दूसरा स्थान (second place in the country) मिला है। इसके साथ ही […]