देश मनोरंजन

Himesh अपने एल्बम में इंडियन आइडल 12 के Contestant को करेंगे लान्च

नई दिल्ली। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अभी तक के सबसे कंट्रोवर्सियल शो (most controversial show) में से एक रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट्स (Contestant) से लेकर जजेस तक को ट्रोल किया गया. कई सारे गेस्ट सेलेब्स को कंटेस्टेंट्स (Contestant) की झूठी तारीफ करने के लिए ट्रोल किया गया. शो को लेकर काफी भसड़ देखने को मिली और इसे सोशल मीडिया पर बायकॉट तक का सामना करना पड़ा. मगर शो को लेकर अब कुछ अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं.

अपनी सिंगिंग स्टाइल की वजह से ट्रोल होने वाले कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश (Contestant Mohammad Danish) के लिए खुशखबरी है. उन्हें शो के जज हिमेश रेशमिया (Judge Himesh Reshammiya) ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में गाने का अवसर दिया है.


हिमेश ने दानिश को दिया मौका
हिमेश रेशमिया ने इंस्टाग्राम पर दानिश संग अपनी एक फोटो शेयर की. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में खुशखबरी साझा की. एक्टर ने लिखा- बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर्स के लिए आप सभी का शुक्रिया. एक और बहुत टैलेंटेड सिंगर @mohd.danish.official को लॉन्च करने जा रहा हूं. मेरे हिट सेल्फ कंपोज्ड एल्बम हिमेश के दिल से में दानिश दूसरे नंबर का गाना गाते नजर आएंगे. जल्द ही मैं इसकी रिलीज डेट बताऊंगा. आप सभी अपना प्यार बरसाते रहें.

कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग से इंप्रेस हिमेश
इसके अलावा मोहम्मद दानिश के बारे में बात करते हुए ANI को दिए इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया ने कहा कि- ‘मोहम्मद दानिश ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है और लोग भी इस नए सिंगर की परफॉर्मेस देखकर बहुत खुश होंगे. मैं उसकी सिंगिंग से बहुत ज्यादा सेटिसफाई हूं. जिस तरह से पवनदीप, अरुणिता या सवाई भट्ट ने मेरी कंपोजीशन्स गाईं और बहुत खूबसूरती से परफार्म किया. मैं ये जानकर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं कि सभी ने बहुत अच्छे से गाया है.’

15 को होगा इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले
बता दें कि इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को रखा गया है. इस बार भी हमेशा की तरह कंटेस्टेंट्स ने लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. ट्रॉफी के लिए इस समय पवनदीप राजन, अरुणिता कांजिलाल, मोहम्मद दानिश, शानमुखप्रिया, निहाल तौउरो और सायली कांबले कम्प्टिटीट कर रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कौन है जो इस शो में बाजी मारता है और इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी हासिल कर पाने में सफल हो पाता है.

Share:

Next Post

दो बच्चों की राजनीति

Tue Jul 13 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जो विधेयक प्रस्तावित किया है, उसकी आलोचना विपक्षी दल इस आधार पर कर रहे हैं कि यह मुस्लिम-विरोधी है। यदि वह सचमुच मुस्लिम-विरोधी होता तो वह सिर्फ मुसलमानों पर ही लागू होता यानी जिस मुसलमान के दो से ज्यादा बच्चे […]