विदेश

हिनामनोर चक्रवाती तूफान पहुंचा चीन-जापान, फ्लाइट्स कैंसिल, फेरी सेवा ठप

बीजिंग। इस साल का सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान हिनामनोर चीन और जापान पहुंच चुका है। इसके चलते पूर्वी चीन के शहरों में फेरी सेवाएं ठप कर दी गई हैं। तूफान के प्रभावों के चलते जापान में फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी गई है। इस चक्रवाती तूफान के चलते ताइवान व कोरिया में भी तेज बारिश हुई और तेज हवाएं चली हैं। शंघाई में फेरी सेवाओं को रोककर 50 हजार से ज्यादा पुलिसवालों की तैनाती की गई है। यह पुलिसवाले खतरे वाले इलाकों में रेस्क्यू का काम कर रहे हैं। साथ ही वहां फंसे लोगों को रास्ता भी बता रहे हैं।

तूफान से खराब हुए मौसम के चलते वेंझाऊ के पूर्वी बिजनेस हब में सोमवार के लिए सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। हिनामनोर तूफान के 175 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी चीन के समुद्र की तरफ बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है। जापान के दक्षिणी ओकिनावा आइलैंड पर इलाकों को खाली कराने और फ्लाइट्स को कैंसिल करने का काम शुरू हो गया है। इस बात की भी आशंका है कि इस चक्रवाती तूफान के चलते जबर्दस्त बारिश और बाढ़ भी आ सकती है।


चीन के केंद्रीय मौसम केंद्र ने रविवार को सुबह 10 बजे तूफान को लेकर यलो वॉर्निंग जारी की। साथ ही उत्तरी-पूर्वी झिजियांग, शंघाई और ताइवान में भारी बारिश की चेतावनी दी है। समुद्र में जाने वाली जहाजों को वापस तट पर आने के लिए बोल दिया गया था। साथ ही लोगों को भी बाहर जाने से बचने के लिए कहा गया था। जापान में ओकिनावा और आसपास के द्वीपों पर भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर है। बाढ़ के डर से यहां पर अन्य द्वीपों को जोड़ने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है।

Share:

Next Post

रैली का फोकस महंगाई और आर्थिक असमानता पर है : जयराम रमेश

Sun Sep 4 , 2022
नई दिल्ली । महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली से पहले (Before Congress Rally Against Inflation) पार्टी महासचिव (Party General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि रैली का फोकस (Focus of the Rally) महंगाई और आर्थिक असमानता पर है (Is on Inflation and Economic Inequality) । मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश […]