जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस दिन से शुरू हो रहा हिंदु नववर्ष, घर में ले आएं ये शुभ चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी

नई दिल्ली(New Delhi) । हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2080(Vikram samvat ) ‘ 22 मार्च दिन बुधवार से शुरू होने जा रहा है. कहते हैं कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना चैत्र माह (chaitra month) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही की थी. ज्योतिषियों (astrologers) का कहना है कि हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले अगर घर में कुछ शुभ चीजों को लेकर आ जाएं तो ये बेहद उत्तम और मंगलकारी होगा. घर में इन शुभ चीजों को रखने से आपको पूरे वर्ष शुभ परिणाम (good result) मिलते रहेंगे. आइए इन लकी चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

1. लघु नारियल
हिंदू नववर्ष से पहले आप लघु नारियल (small coconut) घर लेकर आ सकते हैं. इस नारियल को लपेटकर तिजोरी में रख दें. इसके घर में रखे होने से भी धन, समृद्धि बरकरार रहती है. लघु नारियल के अन्य प्रयोग भी है.


2. तुलसी का पौधा
हिंदू नववर्ष के मौके पर आप तुलसी का पौधा भी घर लेकर आ सकते हैं. घर में किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप तुलसी लेकर आ सकते हैं. इस पौधे का घर में रहना बेहद शुभ माना जाता है.

3. धातु का कछुआ
विक्रम संवत 2080 से पहले आप धातु का कछुआ खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में कछुए को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले पीतल, कांसा या चांदी से बने कछुए की खरीदारी की जा सकती है.

4. धातु का हाथी
हिंदू नववर्ष से पहले आप घर में धातु से बना हाथी भी घर लेकर आ सकते हैं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियों का नाश होने लगता है. ऐसे में इस बार नए साल के लिए ठोस चांदी के धातु से बनी हाथी की प्रतिमा की खरीदारी करें. हाथी रखने से घर में शांति और सुख समृद्धि बनी रहती है.

5. मोती शंख
मोती शंख को रखने से सुख-समृद्धि बने रहती है और धन की कमी नहीं रहती है. ऐसे में नए साल के लिए मोती शंख की खरीदारी करें. इसे पूजा करने के बाद पैसा रखने वाली जगह या तिजोरी में रख दें. इससे तरक्की के नए द्वार खुलते हैं और पैसों की कभी कमी नहीं रहती है.

6. मोर पंख
भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रियमोर पंख, जिस भी घर में होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप अपना घर खुशियों से भरना चाहते हैं तो हिंदू नववर्ष से पहले घर में मोर पंख जरूर लाकर रखें. लेकिन 1 से 3 ही मोरपंख होने चाहिए.

7. लाफिंग बुद्धा
हिंदू नववर्ष पर आप एक लाफिंग बुद्धा भी घर लेकर आ सकते हैं. इसे हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ही रखें. घर में इसे रखने से धन की कमी कभी नहीं आती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझा सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

रेलवे बोर्ड ने कहा- ट्रेनों के समय का सही से पालन किया जाए, कही ये बड़ी बात

Fri Mar 17 , 2023
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली ट्रेनों के समय की पाबंदी में सुधार करने को कहा है। बोर्ड ने कहा कि एनसीआर का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा है। समयपालन का पालन सही से नहीं हो रहा है। […]