बड़ी खबर व्‍यापार

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मुनाफा पहली तिमाही में 14 फीसदी बढ़ा

-एचयूएल को जून तिमाही में 2391 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) (Hindustan Unilever Limited (HUL)) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही (First (April-June) Quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एचयूएल का जून तिमाही में मुनाफा 13.85 फीसदी (Profit up 13.85 per cent) बढ़कर 2391 करोड़ रुपये (Rs 2391 crore) पर पंहुच गया, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13.85 फीसदी बढ़कर 2,391 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 20.36 फीसदी बढ़कर 14,757 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,260 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 20.79 फीसदी बढ़कर 11,531 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,546 करोड़ रुपये रहा था।

दैनिक उपयोग तेल, साबुन और शैंपू जैसे सामान बनाने वाली हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड इंग्लैंड की एक कंपनी यूनीलीवर की इकाई है। देश में व्यापार करने के लिए यूनीलीवर कंपनी पंजीकृत है। इस कंपनी का मुख्यालय लंदन में स्थित है, जबकि भारत में इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है। कंपनी का 67 फीसदी लाभांश इंग्लैंड को जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 159 नये मामले, 121 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Wed Jul 20 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 159 नये मामले (159 new cases of corona last 24 hours in ) सामने आए हैं, जबकि 121 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 47 हजार 049 हो गई है। हालांकि, राहत […]