बड़ी खबर

पत्थर की खदान धंसने से मिजोरम में 12 लोगों की मौत


नई दिल्ली । मिजोरम के हनथियाल जिले में (In Hanthial district of Mizoram) पत्थर की खदान धंसने से (In Stone Quarry Collapse) 12 लोगों की मौत हो गई (12 People Died) और चार लोग (4 People) अभी भी मलबे में दबे हुए हैं (Still Buried in the Rubble), जिन्हें बचाने के लिए बीएसएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। बीएसएफ ने ये जानकारी दी ।


बीएसएफ ने बताया कि सोमवार को 2.40 बजे, लुंगलेई से लगभग 35 किमी दूर, मौदरह में एक पत्थर की खदान में विस्फोट के बाद बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। इस हादसे में कई लोग दब गए। इसके बाद मिजोरम पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सहायता मांगी।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों की सहायता से बाकी 4 और लापता व्यक्तियों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

बताया जा रहा है कि यह पत्थर की एक बड़ी खदान है। वहां खनन में लगे 15-20 मजदूर फंस गए थे। अचानक हुए हादसे के कारण वहां मौजूद मजदूरों को भागने का मौका भी नहीं मिला। ज्यादातर मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

World Population: 8 अरब हो गई दुनिया की आबादी, चीन से आगे निकल भारत हो जाएगा नंबर वन

Tue Nov 15 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया की जनसंख्या आज यानी 15 नवंबर को आठ अरब हो गई। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा है कि 2030 तक पृथ्वी पर 850 करोड़, 2050 तक 970 करोड़ और 2100 तक 1040 करोड़ लोग हो सकते हैं। यह भी बताया कि मानव की औसत उम्र भी आज 72.8 वर्ष हो चुकी […]