बड़ी खबर

‘खोखले विकास की खुली पोल, 2700 करोड़ बहे’- भारत मंडपम में पानी भरने का Video शेयर कर कांग्रेस ने कसा तंज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में जी 20 शिखर सम्मलेन का आयोजन हो रहा है. आज इस सम्मेलन का दूसरा और आखिरी दिन है. सम्मेलन के बीच कल रात से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. दावा किया जा रहा है कि बारिश की वजह से भारत मंडपम के परिसर में भी पानी भर गया. अब कांग्रेस ने भारत मंडपम में पानी भरने का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर तंज कसा है.

एक बारिश में 2700 करोड़ पर फिरा- कांग्रेस
कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर भारत मंडपम का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, ”खोखले विकास की पोल खुल गई. G-20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया.”


भारत मंडपम अनोखा और आकर्षक
बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए मोदी सरकार ने भारत मंडपम का निर्माण कराया था. यह दिखने में अनोखा और बहुत ही आकर्षक है. साथ ही भारत मंडपम में भारत की तकनीकी उपलब्धियों की दर्शाया गया है. G20 में शामिल होने वाले मेहमान भारत मंडपम में भारत के वैज्ञानिक विकास और इसकी विरासत को निहार रहे हैं.

भारत मंडपम में क्या-क्या है?
दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में एक सेमिनार हॉल बना है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा इसमें कार्यशाला, प्रदर्शनी हॉल और अन्य कई आकृषक सुविधाएं शामिल हैं. कार्यशाल हॉल में 100 लोग बैठ सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर में कल से झमाझम बारिश
बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कल रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. साथ ही यातायात पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. हालांकि लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिल गई है.

Share:

Next Post

सभापति अमृत कलासुआ: डूंगरपुर के नेतृत्व मे  एक उभरता सितारा।

Sun Sep 10 , 2023
डूंगरपुर शहर में, सभापति अमृत कलासुआ (Chairman Amrit Kalasua) एक ऐसी महत्वपूर्ण शख्सियत हैं जिनके पास विकास के लिए दृष्टि है और वो विकास के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। Urgent Times के द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण (Survey) से उनके बढ़ते हुए प्रसिद्धि के दिशाओं में रोचक दर्शन मिलते हैं। 2036 मतदाताओं (Voters) […]