मनोरंजन

बाइक सवार से टकराई ”एक्वामैन” फेम जेसन मोमोआ की कार, हादसे में बाल-बाल बचे एक्टर

नई दिल्‍ली । हॉलीवुड (Hollywood) के ‘एक्वामैन’ जेसन मोमोआ (Jason Momoa) का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है. कैलिफोर्निया (california) के ओल्ड तोपंगा रोड (Old Topanga Road) पर मोमोआ अपनी गाड़ी चला रहे थे. इस बीच उनके सामने एक मोटरसाइकिल सवार आ गया. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. लेकिन किस्मत से दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई. रविवार को हुए इस एक्सीडेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

जेसन का हुआ एक्सीडेंट
वीडियो में जेसन मोमोआ को एक्सीडेंट की जगह से जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं मोटरसाइकिल सवार को पैरामेडिक्स चेक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शख्स को पैर में और हाथ के अंगूठे में थोड़ी चोट आई थी. इसे देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार, इस एक्सीडेंट के होने की सही वजह की जांच अभी चल रही है.


कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रॉल ने एक बयान में बताया है कि यह एक्सीडेंट सुबह 11 बजे हुआ था. मोटरसाइकिल सवार का नाम Vitaliy Avagimyan है. वह 21 साल का है. Avagimyan ने एक मोड़ से मुड़ते हुए लेन जम्प की थी, जिसके बाद वह सीधे जेसन मोमोआ की गाड़ी से जा टकराया.

एक्टर ने की शख्स की मदद
यूके की वेबसाइट इंडिपेंडेंट के अनुसार, Avagimyan टक्कर के बाद अपनी बाइक से गिर गया था. इसके बाद जेसन अपनी गाड़ी से बाहर उसकी मदद करने आए. उन्होंने एक दूसरे बाइक सवार को रोककर उससे 911 पर कॉल करवाया. पुलिस ने बताया कि Avagimyan को छोटी-मोटी चोटें आई हैं, जिससे उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. इलाज के लिए उसे एक लोकल अस्पताल लेकर जाया गया.

जेसन मोमोआ खुद भी बाइक चलाना पसंद करते हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मोमोआ को टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और सुपरहीरो फिल्म ‘एक्वामैन’ के लिए जाना जाता है. खबर है कि जेसन मोमोआ अगली फास्ट एंड फ्यूरियस मूवी में नजर आएंगे. ‘फास्ट एक्स’ नाम की इस फिल्म में जेसन विलेन का रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ‘एक्वामैन 2’ में 2023 में रिलीज के लिए तैयार है.

Share:

Next Post

एयर इंडिया के खिलाफ तीन महीने में 1000 शिकायतें मिलीं

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में घरेलु उड़ानों (domestic flights) में आ रही शिकायतों की संख्‍या में काफी इजाफा हुआ है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वी के सिंह (VK singh) ने देते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान एयर इंडिया (Air India) के खिलाफ विभिन्न मुद्दों से संबंधित लगभग 1,000 यात्री […]