भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद

  • अब मप्र में चुनावी मार्चे पर सक्रिय होंगे दिग्गज

भोपाल। मप्र में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है भाजपा की रणनीति आक्रामक होती जा रही है। चुनावी मार्चे पर प्रदेश सरकार के साथ ही मप्र भाजपा संगठन सक्रिय हो गया है। अब पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय संगठन भी सक्रिय होगा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब केंद्रीय मंत्री भी सक्रिय हो रहे हैं। भाजपा का फोकस अब विंध्य क्षेत्र को साधने पर केंद्रित है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। वे इस दौरान मैहर वाली माता के दर्शन भी करेंगे। गौरतलब है कि विंध्य क्षेत्र में 31 विधानसभा और चार लोकसभा सीटें हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सतना दौरा तय हो गया है। 24 फरवरी को उनके दौरे की शुरुआत मैहर में मां शारदा के दर्शन से होगी। इसके बाद सतना में मां शबरी जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे, फिर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे और अगले दिन रवाना होंगे।



विंध्य में दबदबा कायम रखने पर फोकस
विंध्य क्षेत्र में 31 विधानसभा और चार लोकसभा सीटें हैं। इस क्षेत्र में ब्राह्मण, ठाकुर, पिछड़ा वर्ग और कुर्मी मतदाताओं का अच्छा खासा दबदबा है। भाजपा इस क्षेत्र को मजबूत करने में जुट गई है। इससे पहले रीवा में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम सहित भाजपा संगठन के नेताओं के लगातार दौरे तेज हो गए हैं। वहीं कांग्रेस भी इस क्षेत्र में लगातार दौरे कर अपने किले बचाने और भाजपा से किले छीनने की कोशिश में अभी से जुट गई है। जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साथ लेकर हेलीकॉप्टर से 12.55 बजे मैहर पहुंचेंगे। मैहर में सवा 1 बजे मां शारदा के दर्शन के बाद वे मैहर सॢकट हाउस में भोजन करेंगे। इसके बाद 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से सतना रवाना होंगे।

Share:

Next Post

आवेदक अब खुद आनलाइन आवेदन पर पास करा सकेंगे 1129 वर्गफीट तक के नक्शे

Wed Feb 22 , 2023
आर्किटेक्ट, इंजीनियरों की भी जरूरत नहीं, फीस चुकानी होगी, शासन ने जारी किया राजपत्र भोपाल। नागरिकों के 105 वर्गमीटर यानी 1129 वर्गफीट तक के आवासीय नक्शे अब आसानी से पास होंगे। उन्हें नगर निगम के न तो चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही आर्किटेक्ट व इंजीनियरों से नक्शा बनवाने के लिए चिरौरी करनी पड़ेगी। आवेदक […]