देश

आंध्र कोविड सेंटर में आग लगने पर गृहमंत्री ने शोक जताया

नयी दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक होटल में कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

उल्‍लेखनीय है कि रविवार को विजयवाड़ा में हुई इस घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।इससे पहले इसी सप्ताह के प्रारंभ में गुजरात के अहमदाबाद में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मृत्यु हो गई थी।

गृहमंत्री श्री शाह ने घटना पर दु:ख जताते हुए ट्वीट कर कहा,” विजयवाड़ा के कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने की घटना से बहुत व्यथित हूं। केंद्र ने आंध्र प्रदेश सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

Share:

Next Post

24 घंटे में सर्वाधिक टेस्टिंग और सैम्पलिंग का बना रिकार्ड

Sun Aug 9 , 2020
– 3522 सैम्पल जांच के लिए लैब भिजवाए तो 2770 की रिपोर्ट जारी की इन्दौर। कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के साथ जिला प्रशासन ने कल एक नया रिकार्ड भी कायम करवाया। जहां सर्वाधिक 2565 नेगेटिव रिपोर्ट आईं, वहीं 2770 टेस्ट 24 घंटे में किए गए। इतना ही नहीं, अब तक की सर्वाधिक सैम्पलिंग भी […]