बड़ी खबर

नागालैंड की घटना पर सदन में बयान देंगे गृह मंत्री – लोकसभा अध्यक्ष


नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने सोमवार को निचले सदन को सूचित किया (Informed) कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) नागालैंड की घटना (Nagaland incident) पर बयान देंगे (Will give statement) । जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री इस घटना पर राज्यसभा में बयान दे सकते हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने नागालैंड में नागरिकों की हत्या का मुद्दा उठाया। बिरला ने कहा, “गृह मंत्री ने मुझे लिखित में कहा था कि वह सदन में बयान देंगे।”


संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और गृह मंत्री सोमवार को ही बयान देंगे। जोशी ने कहा, “यह एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दा है और गृह मंत्री विस्तृत बयान देंगे।” सूत्रों ने बताया कि शाह दोपहर तीन बजे लोकसभा में और लगभग 4 बजे राज्यसभा में बयान देंगे।नागालैंड के मोन जिले में शनिवार को हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 13 नागरिक मारे गए और असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया और 14 अन्य घायल हो गए।

ग्रामीणों और सूत्रों ने कहा कि माना जाता है कि सुरक्षा कर्मियों ने पीड़ितों को नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग-युंग आंग का सदस्य समझ लिया और उन पर गोलियां चला दीं। गुस्साए स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया और कम से कम तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस घटना में सुरक्षा बलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें एक सैनिक भी शामिल है, जिसकी मौत हो गई।
सेना के एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों की संभावित गतिविधि की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर मोन जिले के तहत तिरु के क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई थी।

Share:

Next Post

Arunita Kanjilal ने Pawandeep Rajan के साथ म्यूजिक वीडियो करने से किया इंकार, जानें वजह

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्ली: इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol season 12) में सबसे ज्यादा सुर्खियों में अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) रहे थे. इस जोड़ी ने लोगों का ध्यान खींचा था. इंडियन आइडल खत्म होने के बाद इस जोड़ी को कई प्रोजेक्ट भी साथ में मिले थे. दोनों म्यूजिक वीडियो में साथ […]