मध्‍यप्रदेश

MP : टीआई ने शराब पीकर गाड़ी से दो को उड़ाया 

खरगोन। खरगोन जिले (Khargone District) के भीकनगांव थाने (Bhikangaon Police Station) पर उस समय हंगामा मच गया। जब खंडवा (Khandva)  जिले के पंधाना थाने के टीआई अंतिम पंवार नशे में वाहन तेज रफ्तार में चलाकर भीकनगांव नगर के दो स्थानों पर रात 11:30 बजे दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि TI शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने लोगों से गाली-गलौज भी की है। जब इस खबर को ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया तो खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने नशेड़ी टीआई का मेडिकल टेस्ट करवाकर अपराध दर्ज कर लिया है।


ग्रामीणों का आरोप था कि टीआई नशे में धुत होकर सड़क पर लहरा कर गाड़ी चला रहे थे। बचते-बचते भी टीआई ने निमाड़ जिनिंग के सामने बाइक सवार जयदीप देशमुख एवम राहुल देशमुख को टक्कर मारी और दूसरी बार नगर के छोटे चौराहे पर लक्की मंडलोई को हल्की टक्कर मारी। हालांकि रात के 11:30 बजे का समय होने से सड़क पर आवाजाही कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, थाने पर लगाने के बाद भी पंवार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे और रौब दिखाते रहे थे। पुलिस द्वारा घायल युवकों के साथ ही टीआई का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया। रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है। स्थानीय पुलिस भी टीआई का बचाव करते हुए पहले तो मामले को रफा-दफा करने में जुटी रही, लेकिन ग्रामीण युवाओं की भीड़ और घटनास्थल पर वीडियो रिकार्डिंग देख आखिरकार पुलिस ने टीआई के खिलाफ केस दर्ज किया।

Share:

Next Post

नागालैंड की घटना पर सदन में बयान देंगे गृह मंत्री - लोकसभा अध्यक्ष

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने सोमवार को निचले सदन को सूचित किया (Informed) कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) नागालैंड की घटना (Nagaland incident) पर बयान देंगे (Will give statement) । जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री इस घटना पर राज्यसभा में बयान दे सकते हैं। […]