टेक्‍नोलॉजी

Honda HR-V Hybrid कार शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द होगी लांच

 चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) की HR-V (एचआर- वी) एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। अब यह कार और भी ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश नजर आने वाली है। दरअसल, कंपनी HR-V के हाइब्रिड अवतार को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें बाहरी और अंदरूनी तौर पर कई सारे बदलाव किए गए हैं। नेक्स्ट जेनरेशन HR-V को 18 फरवरी को पेश किया जाएगा।

हाल ही में होंडा ने इस एसयूवी के रियर प्रोफाइल की एक टीजर इमेज जारी की है। इसमें इस एसयूवी की पहली झलक की जानकारी मिली है। इसमें कौन कौन से अपडेट किए गए हैं और कितनी खास होगी ये कार, आइए जानते हैं.

बदलाव
पुराने मॉडल की तुलना में नई HR-V में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका लुक अधिक कूप जैसी एसयूवी की तरह होगा। नई HR-V में LED हैडलैंप्स, LED DRLS और चौड़ी फ्रंट ग्रिल मिल सकती है। इसमें नोज ग्रिल का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-टोन मशीन कट अलॉय व्हील्स के साथ साइड बॉडी और व्हील आर्च पर क्लैडिंग दी जाएगी।


इंजन और पावर
नई HR-V में होंडा HEV पॉवरट्रेन का उपयोग करेगी। इस इंजन का उपयोग कंपनी ने नई जेनरेशन होंडा सिटी हाइब्रिड में भी किया है। हालांकि Honda City के हाइब्रिड अवतार को भारत में पेश नहीं किया गया है। यह हाइब्रिड सिस्टम एक पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करता है।

बता दें कि, नई जेनरेशन सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन पेट्रोल पर 98ps की पावर और 127nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका इलेक्ट्रिक मोटर109ps की पावर और 253nm का टॉर्क विकसित करता है। जबकि द्वितीय मोटर केवल स्टार्टर जनरेटर के रूप में कार्य करता है। हालांकि HR-V हाइब्रिड में दिए जाने वाले इंजन की जानकारी इसके पेश होने के साथ ही मिल सकेगी।

Share:

Next Post

Delhi Airport: तकनीक की मदद से संक्रमण रोकने की नई शुरुआत, बज उठेगा अलार्म, जानिए क्यों

Wed Jan 20 , 2021
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) लगातार अहतियात बरत रहा है. यहां दो दिन पहले ही कोरोना (COVID- 19) के नए स्ट्रेम की जांच के लिए पोर्टेबल मशीन लगाई गई है. इसके बाद अब यहां भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए भी एक व्यवस्था बनाई गई है. […]