आचंलिक

जन परिषद आष्टा चैप्टर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह

  • शेख अशफाक सचिव मनोनीत

आष्टा। जन परिषद आष्टा चैप्टर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी श्री एनके त्रिपाठी एवं मिस इंडिया टूरिस्ट सौंदर्य गर्ग,मिसेज एमपी प्रगति सेठ,गैरराजनीतिक संस्था के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव नितिन सक्सेना, सचिव मनोहर लाल पंजाबी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं लीगल एडवाइजर हाई कोर्ट इंदौर के वकील मनोहर सिंह पंडितया के विशेष आतिथ्य में किया गया था।



उक्त कार्यक्रम में जन परिषद आष्टा चेप्टर अध्यक्ष रऊफ खान लाला के निवेदन पर पूर्व डीजीपी एन. के.त्रिपाठी की स्वीकृति से राष्ट्रीय संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा मंच से आष्टा के युवा समाज सेवी शेख अशफाक को जन परिषद आष्टा का सचिव मनोनीत किये जाने पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंग मेवाड़ा, वरिष्ठ पत्रकार रऊफ खान लाला,ज़हूर मंसूरी,हाईकोर्ट एडवोकेट मनोहर सिंह पंडितिया,महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर,महिला भजापा जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु जैन,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,नगर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, शेख आरिफ पत्रकार जौहर भाई मंसूरी पत्रकार फारूक पटेल शेख राजा नवाब बेरी जमालुद्दीन असलम खान नाजिम बॉस डॉक्टर सुरुचि एवं अनेक लोगों ने बधाई एवं मुबारकबाद पेश की।

Share:

Next Post

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें कार्यकर्ता

Sat Aug 26 , 2023
विदिशा। आगामी चुनाव को लेकर भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है दूसरे प्रदेशों के विधायक यहां की विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से मिलकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां के बारे में बता रहे हैं शमशाबाद विधानसभा में बिहार के पनिया जिले के बनमनखी विधानसभा के विधायक कृष्ण […]