टेक्‍नोलॉजी

Honor ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज, 160 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

नई दिल्ली । लंबे समय से खबरें आ रही थी कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor अपनी नई सीरीज को पेश करने वाली है । अब कंपनी ने इस Honor 80 series की लॉन्चिंग कर दी है, आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस सीरीज को केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत Honor 80, Honor 80 Pro और Honor 80 SE फोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें से Honor 80 Pro में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं Honor 80 में स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर और Honor 80 SE में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। तीनों फोन के साथ एंड्रॉयड 12 दिया गया है।

Honor 80 Pro, Honor 80 की कीमत
Honor 80 Pro की शुरुआती कीमत 3,499 चीनी युआन यानी करीब 40,000 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो गई है। वहीं Honor 80 को 2,699 युआन यानी करीब 31,000 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। दोनों फोन को ब्लैक जेड ग्रीन, ब्लू वेव्स, ब्राइट ब्लैक और पिंक मॉर्निंग ग्लोरी कलर में खरीदा जा सकेगा। Honor 80 Pro SE की शुरुआती कीमत 2,399 युआन यानी करीब 27,000 रुपये है। इसे ब्राइट ब्लैक, चेरी पिंक कोरल, आईसलैंड फैंटसी और मूनलाइट क्रिस्टल कलर में खरीदा जा सकेगा।


Honor 80 Pro की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 730 GPU और एंड्रॉयड 12 के साथ Magic OS 7.0 है।

कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 160 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड/मैक्रो है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड हो सकेंगे।

कैमरे के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) फीचर भी है। Honor 80 Pro में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, NFC और ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Honor 80 की स्पेसिफिकेशन
Honor 80 के फीचर्स काफी हद तक Honor 80 Pro जैसे ही हैं। इसमें 6.67 इंच की कर्व्ड OLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ Adreno 642L GPU ग्राफिक्स है। इसमें भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 160 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस प्रो मॉडल वाले ही हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें भी प्रो मॉडल वाली ही बैटरी है।

Honor 80 SE की स्पेसिफिकेशन
Honor 80 SE में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Honor 80 SE में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस 5 और 2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Honor 80 SE में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग है।

Share:

Next Post

झलक की ललक, भारत जोड़ों में आज खंडवा जुड़ा

Thu Nov 24 , 2022
खंडवा। मप्र में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में जुटी भीड़ को देखकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) काफ ी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा-मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने पहले ही दिन महाराष्ट्र (Maharashtra) की यात्रा को हरा दिया। राहुल बोले- मैं मध्यप्रदेश के कांग्रेस (Congress) नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता को ए ग्रेड देता हूं। दिल […]