स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपने नए Honor X30 Max स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन असल सेल 11 नवंबर से शुरू होगी। 11 नवंबर को चीन में Single’s Day के रूप में मनाया जाता है, जो कि वहां का सबसे बड़ा शॉपिंग हॉलीडे माना जाता है। स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो हॉनर एक्स30 मैक्स फोन की खासियत है इसका डिस्प्ले। जी हां, यह फोन 7.9 इंच वाले विशाल डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम व 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।
Honor X30 Max फोन कीमत व उपलब्धता
Honor X30 Max स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ आया है, जिसमें फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,091 रुपये) है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,603 रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो हैं मैजिकल नाइट ब्लैक, चार्म सी ब्लू और टाइटैनियम सिल्वर। फोन की सेल चीन में 11 नवंबर से शुरू होने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। फोन लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा दी गई है।
Honor X30 Max स्मार्टफोन फीचर्स
हॉनर एक्स30 मैक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 5.0 पर काम करता है। इस फोन में विशाल 7.09 इंच फुल-एचडी+ (2280 x 1080 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। साथ ही इसमें 16.7 मिलिनयन कलर, RGBW pixel अरेंजमेंट, DCI-P3 कलर गामुट मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। हॉनर एक्स30 मैक्स फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GNSS (GPS, GLONASS, BeiDou), एनएफसी, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सेंसर मौजूद हैं। फोन का डायमेंशन 174.37 x 84.91 x 8.3mm और भार 228 ग्राम है।
