भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र में हुक्का बार का फैल रहा कारोबार

  • फ्लेवर में परोसा जा रहा युवाओं को नशा

भोपाल। नशे की चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है। आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए एमपी के डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखा है। साथ ही आयोग के सदस्य ने भी डीजीपी से मुलाकात कर प्रदेश में संचालित हो रहे हुक्का लाउंज को बंद करने की मांग की है। मुलाकात के दौरान जौहरी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि भोपाल के टीटी नगर के एक होटल में हुक्का लाउंज पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की थी। इसमें यह बात निकलकर सामने आई थी कि लाउंज में अवैध रूप से फ्लेवर के नाम पर नाबालिक लड़के लड़कियों को नशा परोसा जा रहा है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
आयोग का दावा है कि इस तरीके के हुक्का लाउंज प्रदेश भर में संचालित हो रहा है। फ्लेवर के नाम पर लाउंज में नशा परोसा जाता है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी ब्रांडिंग करने के लिए सिगरेट को हुक्का लाउंज में देती है और यहां पर इन सिगरेट का सेवन किया जाता है। आयोग का दावा है कि हुक्का लाउंज का लाइसेंस लेकर होटलों और दूसरी जगहों पर अवैध गतिविधियां भी संचालित की जाती है। बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने प्रदेश में हुक्का लाउंज पर पूरी तरीके से कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है। इस पत्र में चौहान ने बताया कि लाउंज के नाम पर नाबालिग और युवाओं को हल्का नशा परोसा जा रहा है। इसलिए प्रदेश में पुलिस को एक विशेष अभियान इन लाउंज को बंद करने के लिए अभियान चलाना चाहिए। चौहान ने डीजीपी से इस पत्र को लेकर मुलाकात भी की। उन्होंने बताया कि डीजीपी ने कहा है कि पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे और आने वाले समय में एक विशेष अभियान चलाकर हुक्का लाउंज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य बाल संरक्षण आयोग ने हुक्का लाउंज को नगर निगम के द्वारा धड़ल्ले से दिए जा रहे लाइसेंस पर आपत्ति जताई है। आयोग का कहना है कि यह मामला नारकोटिक्स विभाग का है और ऐसे में इस विभाग को ही लाइसेंस जारी करना चाहिए।

नगर निगम के पास अनुभव नहीं है कि वह इस बात की पड़ताल कर सके कि लाउंज में नशा परोसा जा रहा है या फिर नहीं। नारकोटिक्स विभाग को इस मामले में संज्ञान लेने चाहिए। आयोग ने नारकोटिक्स विभाग को भी इस संबंध में चि_ी लिखी है। साथ ही नगर निगम के इस तरीके से लाइसेंस जारी करने पर भी आपत्ति जताई है। पुलसि ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share:

Next Post

काले हिरण का मांस पकाते तीन गिरफ्तार 

Tue Sep 8 , 2020
सिवनी । जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरडाही (कोहका) में मंगलवार सुबह वन अमले ने दबिश देकर काले हिरण का मांस पकाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वन परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत आने वाली बीट सकरदा के डिप्टी रेंजर आरएन बघेल ने हिन्दुस्थान समाचार को […]