भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के लिए खुलेंगे हॉस्टल व बोर्डिंग स्कूल

भोपाल। राज्य सरकार ने आवासीय विद्यालय और हॉस्टल खोलने की अनुमति दे दी है। यहां सिर्फ कक्षा 10वीं व 12 वीं के स्टूडेंट रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इस संबंध में कुछ शर्तों के साथ शिक्षा विभाग ने देर शाम आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बोर्डिंग स्कूल (आवासीय विद्यालय) और हॉस्टल 11 माह से बंद हैं, जबकि सरकार ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल खोलने की अनुमति अभी तक विचार नहीं किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बोर्डिंग स्कूल और हॉस्टल में आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश की अनुमति उनके माता-पिता या पैरेंट्स की लिखित सहमति के बाद ही दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि बोर्डिंग स्कूल द्वारा स्टूडेंट को ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, जहां तक संभव हो सके, कम से कम 6 फीट का सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। हर स्टूडेंट को आपने मोबाइल पर आरोग्य ऐप इंस्टॉल कर उपयोग करना भी अनिवार्य किया गया है। परिसर को साफ रखने के लिए सोडियम हाइपो क्लरोराइड का इस्तेमाल करने को कहा गया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी आवासीय स्कूल व हॉस्टल प्रबंधन की होगी।

 

Share:

Next Post

भारतीयों को कार्य-वीजा मिलना आसान होगा

Sat Feb 20 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक अमेरिका और यूरोप से भारत की दृष्टि से दो अच्छी खबरें आई हैं। एक तो अमेरिका (America) की बेहतर वीज़ा नीति (Visa Policy) और दूसरी जी-7 राष्ट्रों (G-7 Nations) की बैठक में से उभरी विश्वनीति। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गोरे अमेरिकियों के वोट (Vote)पटाने के लिए अपनी वीज़ा-नीति को काफी […]