इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खबरें कैसे बनाएं, कैसे भिजवाएं, नेताओं को पत्रकारिता सिखाई

  • भाजपा के मीडिया वर्ग के प्रशिक्षण में मंडल स्तर तक के नेताओं को बुलाया…समझाया

इंदौर। कल पहली बार भाजपा की मीडिया विंग के प्रशिक्षण वर्ग में मंडल स्तर तक के प्रभारियों को बुलाकर सिखाया गया कि वे खबरें कैसे बनाएं और पार्टी के बारे में किस तरह की जानकारी मीडिया को दें। कई प्रभारियों को तो यही नहीं मालूम था कि मीडिया और सोशल मीडिया में एक बड़ा फर्क होता है। वर्ग में पहुंची ताई ने मीडिया प्रभारियों से कहा कि हमारा वाक्य विन्यास ठीक होना चाहिए, वहीं महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रभारियों से कहा कि पुराने समय और आज के समय में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दो और बताओ कि भाजपा सरकार ने देश में कितना बदलाव लाया है।

भाजपा अपनी मीडिया विंग को भी मजबूत करना चाहती हैं और कल इसके लिए प्रशिक्षण वर्ग रखा था। प्रशिक्षण वर्ग में पूरे संभाग के जिला मीडिया प्रभारी तथा सहप्रभारियों के साथ-साथ मंडल स्तर तक के मीडिया प्रभारी भी बुलाए थे। सभी को खबर बनाना सिखाया गया, जिससे पार्टी का पक्ष मजबूती से मीडिया के सामने रखा जाए। ट्रेनिंग में पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हमें अपनी पार्टी और सरकार की जानकारी मीडिया में लगातार देना चाहिए, ताकि लोगों को कांग्रेस और भाजपा की सरकार में बदलाव मालूम हो। कांग्रेस के राज में देश और प्रदेश की क्या स्थिति थी? यह भी बताएं। प्रशिक्षण वर्ग में पूरे समय प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रवक्ता दिव्या गुप्ता और मीडिया के प्रदेश सहप्रभारी टीनू जैन, नरेन्द्र सलूजा, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, वरूण पाल, सहप्रभारी नितिन द्विवेदी मौजूद रहे।


आखरी सत्र में लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन भी पहुंचे। ताई ने प्रभारियों से कहा कि जब भी वे कोई समाचार जारी करें तो लगे कि किसी राष्ट्रीय पार्टी के मीडिया प्रभारी ने समाचार जारी किया है। उसमें वाक्य विन्यास का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण वर्ग को विकास दवे, पंधाना विधायक राम डोंगरे, संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया। आखिर में दिव्या गुप्ता और लोकेन्द्र पाराशर ने मीडिया प्रभारियों से कहा कि हमारे विभाग के व्यक्ति को अर्जुन की तरह होना चाहिए जो अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान केन्द्रित रख सके। आखिरी सत्र में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सिखना और सिखाना पर प्रभारियों को मार्गदर्शन दिया। वर्ग में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल चावड़ा, गोविंद मालू , गोपीकृष्ण नेमा भी पहुंचे।

Share:

Next Post

आज दिन में भी ठिठुरन, दूसरी रात भी 10.4 डिग्री पर जमा रहा पारा

Sun Dec 25 , 2022
20 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं उत्तरी हवाओं से ठिठुरा शहर इन्दौर। शहर में ठंड की जोरदार वापसी हुई है। लगातार दूसरी रात भी पारा 10.4 डिग्री पर ही बना रहा, वहीं रात के साथ दिन के तापमान में भी काफी गिरावट आई है। कश्मीर (Kashmir) की ओर से आ रही तेज हवाओं के कारण […]