उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इंटरव्यू स्थगित हुआ तो आज सुबह सैकड़ों आवेदक कोठी पहुँच गए

  • मामला-कोर्ट में भर्ती साक्षात्कार के स्थगित होने का

उज्जैन। जिला न्यायालय में चपरासी चालक व अन्य 25 पदों के लिए आज साक्षात्कार होना था। परंतु जबलपुर उच्च न्यायालय के निर्देश पर कोरोना के चलते इसे स्थगित किया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों को इसकी सूचना एसएमएस के जरिये भी दी गई है। आज सुबह साक्षात्कार स्थगित होने से नाराज कई अभ्यर्थी विरोध जताने के लिए कोठी पर इक_ा हो गए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला न्यायालय में चपरासी, चालक सहित अन्य 25 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए 9 हजार 500 लोगों ने आवेदन जमा किए थे। मिली जानकारी के मुताबिक आज आवेदकों का साक्षात्कार होना था। परंतु प्रदेश सहित जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कल शाम ही जबलपुर उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा यह साक्षात्कार फिलहाल स्थगित कर दिया गया था।


जिला न्यायाधीश व सचिव रवीन्द्र जैन ने बताया कि इसके लिए सेवा प्रदाताओं को 8 जनवरी से 16 जनवरी तक साक्षात्कार के लिए शेष बचे अभ्यर्थियों को एसएमएस के जरिये इसकी जानकारी दे दी गई थी। इधर साक्षात्कार स्थगित होने की खबर के बाद आज सुबह कई अभ्यर्थी कोठी पहुँच गए थे। वे साक्षात्कार निरस्त होने से नाराज थे। सैकड़ों की तादाद में आवेदक आज सुबह कोठी पर एकत्रित हो गए। यहां कुछ देर उन्होंने धरना भी दिया तथा साक्षात्कार निरस्त होने का विरोध जताया। बाद में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और उन्होंने इसके स्थगित होने का कारण आवेदकों को बताया। साथ ही बाद में साक्षात्कार लेने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

Share:

Next Post

नगर निगम का सफाईकर्मी कुए में सफाई करते डूबा... आज सुबह मौत हुई

Sat Jan 8 , 2022
जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ लग गई-दोपहर तक नगर निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुँचा था उज्जैन। आज सुबह नगर निगम का सफाई कर्मचारी वीर दुर्गादास की छतरी के समीप कुए की सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक वह कुए में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। इस दौरान लोगों को जानकारी […]