देश राजनीति

दलित नेता के बिगड़े बोल, ‘अंबेडकर जिंदा होते तो गांधी की तरह गोली मार देता’

नई दिल्ली (New Delhi)। तेलंगाना (Telangana) में एक दलित नेता ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। नेता ने कहा कि अगर ‘अंबेडकर जिंदा होते तो मैं गोड़से बन जाता और गांधी की तरह मार देता गोली मार देता। दलित नेता के बिगड़े बोल (Bad words of Dalit leader) पर पुलिस ने भी एक्शन लिया है और गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में आरोपी ने अंबेडकर की किताब लेकर यह टिप्पणी की है। आरोपी ने डॉ. अंबेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।



जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था। हमारा प्रसाद के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में हमारा प्रसाद ने अंबेडकर की किताब ‘रीड्ल्स इन हिंदुइज्म’लेकर यह टिप्पणी की है। आरोपी ने डॉ. अंबेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।

Share:

Next Post

लिथियम भंडार मिलने से भारत के 'इलेक्ट्रिक मिशन' को मिलेगी गति, चीन की उड़ेगी नींद

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पश्चिम से लेकर दक्षिण तक दुनिया के तमाम देश अब धीरे-धीरे अपने ट्रांसपोर्टेशन को ई-व्हीकल्स (e-vehicles) की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं. ऐसे में भारत (India) के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लिथियम (lithium) के भंडार का मिलना किसी जैकपॉट लगने से कम नहीं है. देश में पहली बार लिथियम […]