इंदौर न्यूज़ (Indore News)

किसी ने भी गुंडागर्दी की तो अब पूरा परिवार बेघर होगा

  • आज फिर एक गुंडे का मकान तोडऩे पहुंचा निगम

इन्दौर। शहर में गुंडे के मकान ढहाने की कार्रवाई पुलिस और नगर निगम द्वारा की जा रही है। आज फिर पिपल्याराव क्षेत्र में भंवरकुआ थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाश का सुबह-सुबह निगम टीम ने ढहा दिया। कल भी निगम की टीम ने लाहिया कालोनी में गुंडे का मकान पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ढहाया था। आज सुबह निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल टीम के प्रभारी बबलू कल्याणे और अन्य अधिकारियों की टीम सबसे पहले भंवरकुआ थाने पहुंची। जहां पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद निगम की टीम पिपल्याराव स्थित बंसीधाम कालोनी में पहुंची। बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर निगम की टीम वहां पहुंची थी। अधिकारियों के मुताबिक भंवरकुआ थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध अपराधी मनीष निरगुणे का मकान ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। सबसे पहले रिमूवहल टीम ने घरों में रखा सामान बाहार निकाला और उसके बाद मकान के हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए गए। अपराधी पर भंवरकुआ थाने क्षेत्र के अलावा कई अन्य थानों में भी अपराधी प्रकरण दर्ज है।


750 स्के फीट का मकान बना था जिस पर निरगुणे के परिवार के सदस्य रहते थे। आज सुबह कार्रवाई के दौरान परिवार के लोगों ने निगम अफसरों से मकान नहीं तोड़े जाने का आग्रह भी किया लेकिन अधिकारी नहीं माने और उन्होंने तोड़फ़ोड़़ शुरू करवा दी। पुलिस विभाग से् मिली सूची के आधार पर नगर निगम हर रोज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के गुंडों के मकान ढहाने की कार्रवाई कर रहा है। पहले भी मादक पदार्थ के व्यापार से जुड़े एवं देर रात तक खुले रहने वाले पब और बारों पर भी इसी प्रकार कार्रवाई कर उनके अवैध हिस्से तोड़े गए थे।

Share:

Next Post

कर्नाटक में मुआवजे पर सियासत, कांग्रेस नेता ने खोज निकाला हिन्दू-मुस्लिम एंगल

Thu Oct 20 , 2022
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार की ओर से रेप पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने विवाद खड़ा कर दिया है. कुछ दिन पहले राज्य के मांड्या जिले में एक नाबालिग की उसके 51 वर्षीय ट्यूशन टीचर ने बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई […]