भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा चला तो रुकेगा इंक्रीमेंट, होंगे लाइन अटैच

  • डीआईजी की फटकार के बाद भोपाल के थाना प्रभारियों में मचा हड़कंप

फराज शेख, भोपाल
राजधानी में जुआरियों और सटोरियों की कमर पूरी तरह से तोडऩे की भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने ठान ली है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को दो टूक कहा कि कहीं भी जुआ सट्टा पकड़ाता है तो संबंधित थाने का प्रभारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ लाइन हाजिर करने से लेकर इंक्रीमेंट डाउन करने तक की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद से भोपाल पुलिस के तमाम थानों में हड़कंप मच गया है। हर रोज़ थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लिस्टेड जुआरियों और सटोरियों को बुलाकर सख्ती से पेश आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई करते हुए जुआ खानों में ताबड़ तोड़ कर्रवाई कर रही है। जबकि क्राइम मीटिंग में तमाम थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की जुआ सट्टा संचालन की जानकारी से इनकार करते आ रहे थे। वहीं सूत्रों की माने तो डीआईजी इरशाद वली को भोपाल के तमाम जुआ खानों की सीधी सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिसके बाद दो दिन पहले सेट पर मीटिंग के दौरान डीआईजी ने तमाम टीआई को साफ कहा की जुआ और सट्टा पकडऩे क्राइम ब्रांच को भी मुस्तैद किया गया है। जिस भी थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा पकड़ा जाएगा। वहां के थाना प्रभारी को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा। जिसके बाद में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के साथ ही इंक्रीमेंट डाउन करने एवं अन्य विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरकार ने भी सीधे तौर पर प्रदेश में सक्रीय तमाम प्रकार के माफिया से सख्ती के साथ पेश आने की बात पुलिस से कही थी। जिसमें जुआरियों और सटोरियों पर नकेल कसने विशेष निर्देश दिए गए थे।

प्रख्यात सटोरियों और जुआरियों की सम्मती का ब्योरा तैयार
वहीं पुलिस राजधानी में सक्रीय प्रख्यात जुआरियों और सटोरियों का ब्योरा तैयार कर चुकी है। इंदौर पुलिस की तर्ज पर भोपाल में भी काली कमाई के बल पर अवैध निर्माण करने वालों के निर्माण तोड़े जाएंगे। अपराधियों के खिलाफ जिला,बदर एनएसए तथा अन्य कार्रवाई लगातार जारी हैं। डीआईजी ने साफ किया है कि शहर में किसी भी तरह के अवैध कारोबारी को पनपने नहीं दिया जाएगा।

इनका कहना है
किसी भी थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच जुआ और सट्टा पकड़ती है तो संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उनके खिलाफ लाइन हाजिर करने से लेकर तमाम विभागीय कार्रवाई की जाएंगी।
इरशाद वली, डीआईजी भोपाल।

 

Share:

Next Post

डंफर ने बाइक सवार तीन को रौंदा, एक की मौत

Mon Dec 7 , 2020
भोपाल। बैरसिया इलाके में कल देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं रातीबड़ में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे […]