भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्यप्रदेश के पूर्व आईएएस की फिल्म में सनी लियोन के ठुमके

रामेश्वर धाकड़
भोपाल। मप्र कैडर के अभी हाल ही में रिटायर हुए आईएएस अधिकारी रमेश थेटे के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांवÓ में पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोन ने ठुमके लगाए हैं। फिल्म में सनी का डांस रखा गया है। यह जानकारी स्वयं रमेश थेटे ने आज भोपाल के कुछ अखबारों में विज्ञाप देकर की है। थेटे ने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। रमेश थेटे मप्र कैडर के विवादास्पद आईएएस अधिकारी रहे हैं। उनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे। हालांकि थेटे इन आरोपों को सिरे से नकारते रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ही वे रिटायरमेंट से पहले प्रमोट नहीं हो पाए। रिटायरमेंट के पहले उन्होंने प्रमोशन के लिए काफी हाथ-पैर मारे थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। रिटायर होते ही उन्होंने भोपाल और नागपुर में कार्यालय शुरू कर फिल्मी दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया। उनकी पहली फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांवÓ में मुख्य किरदार अर्जुन रामपाल निभा रहे हैं। सनी लियोन में लवनी डांस किया है। थेटे का दावा है कि उनकी यह फिल्म ईस्ट इंडिया कंपनी के 500 महार दलित सैनिकों और मराठा पेशवा शासकों के बीच लड़ाई की असली कहानी पर आधारित है। थेटे का दावा है कि यह फिल्म जन भागीदारी से बनाई गई है जिसमें 2500 लोगों की मेहनत की कमाई लगी है। फिल्म के गीत स्वय थेटे ने गाए हैं।

एसीएस पर लगाए थे आरोप
थेटे ने रिटायर होने से पहले मप्र के एक चर्चित अतिरिक्त मुख्य सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह अधिकारी अपने बेटे को फ्रांस में 1 करोड़ रुपए भेजने की बात कर रहे थे। थेटे इस तरह की शिकायत थाने में भी कर आए थे। इसके बाद उन्हें हटाकर लूप लाईन कर दिया गया था।

Share:

Next Post

कमलनाथ को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेश पर लगाई रोक

Mon Nov 2 , 2020
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि पृथम दृष्टया चुनाव आयोग के पास इसका अधिकार नहीं है। आयोग ने आइटम वाली टिप्पणी के मामले में कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की थी। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश […]