मध्‍यप्रदेश

आप भी हैं बिजली बिल से परेशान तो जानिए गर्मियों में बिजली बिल घटाने के तरीके

इंदौर। गर्मी के मौसम में पारे के साथ क्या आपका बिजली बिल (Electricity Bill) भी चढ़ने लगा है। अगर आपको भी तेज गर्मी में अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है तो ये खबर आपके लिए ही है। गर्मियों में एसी, कूलर और फ्रिज ज्यादा चलने से बिजली बिल बढ़ने लगता है। इससे आपका बजट भी गड़बड़ा जाता है। बिजली कंपनी (Power Company) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी करके बिजली बिल घटाने के तरीके बताए हैं। कैसे आप एसी और फ्रिज को सही तरीके से इस्तेमाल करके बिजली बिल घटा सकते हैं।


AC का इस्तेमाल कैसे करें?

  • एसी का टेम्प्रेचर 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर एसी के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
  • एसी ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है। एसी के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं।
  • एसी के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिन में अच्छी तरह धोकर साफ करें।
  • फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको एसी ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है।
  • एसी वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे एसी चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें।
  • यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि से सील कर दें।

कूलर का इस्तेमाल कैसे करें?

  • कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है, उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो।
  • कूलर के पैड यदि खराब हो गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की ऑइलिंग, ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर कराएं।
  • कूलर के रेगुलेटर की भी जांच कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।

पंखे का इस्तेमाल कैसे करें?

  • घर के सभी पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग आदि को तुरंत बदलवा लें।
  • पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।

फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें?

  • रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी ना भी दिखाई दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें।
  • रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें।
  • रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक खुला ना रखें।
  • दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाए रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है।
  • एकदम गर्म खाना या दूध फ्रिज में ना रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।

बिजली बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स

  • अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें, जिन पर आईएसआई का मार्क है।
  • वायरिंग पुरानी या खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।
  • बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार/इलेक्ट्रिशियन से ही कराएं। सर्टिफिकेट/लाइसेंस देखने की मांग करें।
  • घर में हर जगह एलईडी लाइट का ही इस्तेमाल करें।
Share:

Next Post

100 महिलाओं में से 40 को होता है ब्रेस्ट कैंसर, एमपी के 13 शहरों में लगेगी मैमोग्राफी मशीन

Sat Apr 8 , 2023
इंदौर। मध्य प्रदेश में महिलाओं के कैंसर (Cancer) के उपचार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। राज्य सरकार ने जबलपुर (Jabalpur) सहित 13 जिलों के अस्पतालों में मैमोग्राफी मशीन लगाने का फैसला किया है। पीपीपी मोड पर मैमोग्राफी मशीन लगाई जाएंगी। मैमोग्राफी जांच से महिलाओं के ब्रेस्ट में होने वाली गांठों का पता लगाता […]