बड़ी खबर व्‍यापार

डाक से भेज रहे हैं राखी तो रखें इन बातों का ध्यान, पोस्ट ऑफिस ने किया ये इंतजाम


जैसलमेर: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर पोस्ट ऑफिस ने मॉनसून को देखते हुए एक अनूठी पहल की है. डाक से भेजी जाने वाली राखियों को मॉनसून की बारिश में भीगने से बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस वाटर प्रूफ लिफाफे लेकर आया है, जिससे राखी अब भीगेगी नहीं.

10 रुपये में मिलेगा लिफाफा
बहनें अब वाटर प्रूफ लिफाफे में राखियों को सुरक्षित भेज सकेंगी. राखी को भाइयों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा. बहनों को इस लिफाफे की कीमत 10 रुपये चुकानी होगी. किसी भी डाक घर पर यह वाटर प्रूफ लिफाफा मिल सकेगा. यूं तो भाई- बहन के घर या फिर बहन भाई के घर पहुंचकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाते आए हैं.

लेकिन कुछ भाई बहन इतनी दूर रहते हैं कि त्योहार के मौके पर भी नहीं मिल पाते. इसलिए बहनें अपने भाइयों के लिए डाक से राखी भेजती हैं. कई कारणों से भाइयों तक पहुंचते-पहुंचते राखी खराब हो जाती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफे निकाले हैं.


जैसलमर स्थित डाक घर के पोस्ट मास्टर भीखचंद सोलंकी ने बताया कि डाक विभाग ने इस साल समय से और सुरक्षित तरीके से राखी पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस स्पेशल लिफाफे के ऊपर राखी लिखा होगा,. जिससे अलग ही पहचान कर ली जाएगी और समय से राखियां भाइयों तक पहुंचेंगी.

पोस्ट से राखी भेजते समय ध्यान रखें ये बातें
डाक से राखी भेजते समय कुछ सावधानी जरूर रखनी चाहिए. लिफाफे पर पूरा पता जरूर लिखें. जिसमें शहर का पिनकोड और लैंडमार्क भी शामिल हो. जिसे पोस्ट भेज रहे हैं उसके पते के साथ ही लिफाफे पर अपना एड्रेस भी लिखें. इसके अलावा फोन नंबर भी लिखें. लिफाफे के अंदर पैसे रखकर भेजने से बचें.

Share:

Next Post

Xiaomi का धमाकेदार ऑफर! Smart TV की कीमतों में हुई भारी कटौती

Tue Aug 9 , 2022
नई दिल्ली: क्या आप नया TV खरीदने की सोच रहे हैं? इसके लिए अभी बढ़िया मौका है. Xiaomi ने अपने TV पर कीमत कटौती की घोषणा की है. इससे आप काफी सस्ते में Xiaomi और Redmi के TV को खरीद पाएंगे. अभी Xiaomi और Redmi के कई TV को प्राइस कट के साथ उपलब्ध करवाया […]