• img-fluid

    अगर खुले में शौच की तो रोको-टोको टीम बजा देगी सीटी

  • October 01, 2020

    • प्लास्टिक बैग्स का उपयोग करने पर भी कार्रवाई की जाएगी

    भोपाल। भोपाल में भी गांधी जयंती से रोको-टोको अभियान शुरू होने जा रहा है। इसमें खुले में शौच करने वालों को वहीं टोक कर ऐसा करने से मना किया जाएगा। सीटी बजाकर खुले में शौच और यूरिन करने से रोका जाएगा। दुकानदारों को शपथ दिलायी जाएगी कि वो खुले में कूड़ा-करकट न फेंके। इस मुहिम में प्लास्टिक भी निशाने पर है। सर्वेक्षण 2021 के तहत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शहर में रोको-टोको अभियान शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पूरे एक सप्ताह तक निगम का स्वास्थ्य विभाग बाजारों में कार्यक्रम करेगा। स्वच्छता में भागीदार बनने के लिए दुकानदारों को स्वच्छग्रही नियुक्त किया जाएगा। निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने इस अभियान की गाइडलाइन जारी की। उन्होंने अपनी टीम से साफ शब्दों में कहा है कि शहर के हर नागरिक को इस अभियान से जोडऩा है।

    खुले में शौच और यूरिन दोनों पर मनाही
    नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम और संबंधित इलाकों के प्रभारी अधिकारी अपने-अपने इलाकों में रोको-टोको अभियान चलाएंगे। इसमें लोगों को खुले में शौच करने से रोकेंगे। कहीं ओपन यूरिनल पॉइंट है तो उसे खत्म कराया जाएगा और नजदीकी पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने की सलाह दी जाएगी। हर दस दुकानदारों में से एक को स्वच्छाग्रही नियुक्त किया जाएगा। यह स्वच्छाग्रही अपने आसपास के दुकानदारों को गंदगी करने से रोकेगा।

    प्लास्टिक मुक्त समाज
    इस रोको टोको अभियान में बाजारों को प्लास्टिक मुक्त करने का भी प्लान है। प्लास्टिक का उपयोग करने वालों से स्पॉट फाइन वसूला जाएगा। दुकानदारों को समझाया जाएगी कि वो कूड़ेदान में ही कचरा फेंके। इस अभियान में कितने लोग जुड़े, उनकी जानकारी इक_ी कर उनकी लिस्ट बनायी जाएगी। खुले में शौच करने वालों को समझाएगी, अगर नहीं मानें तो फिर कार्रवाई की जाएगी। अगर लेबर खुले में शौच करेंगे तो ठेकेदार पर जुर्माना ठोका जाएगा।

    Share:

    अगस्त-सितंबर से ज्यादा सितमगर होगा अक्टूबर

    Thu Oct 1 , 2020
    माह के पहले ही दिन भोपाल में मिले 272 संक्रमित भोपाल। राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भोपाल में 272 नए केस सामने आए हैं। यह इस बात का संकेत हैं कि अक्टूबर माह अगस्त और सितंबर से ज्यादा सितमगर होने वाला है। गौरतलब है कि सितंबर में केवल एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved