टेक्‍नोलॉजी

आपको चाहिए 6,000 रुपये के अंदर स्मार्टफोन्स तो यहां देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली। अगर आप सस्ते में स्मार्टफोन (smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 6 हजार रुपये से कम (budget less than 6 thousand rupees) हैं तो हम यहां आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स (best options) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में सैमसंग ( Samsung) और नोकिया(Nokia)जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इन फोन्स में आपको 3,000mAh की बैटरी और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.


Samsung Galaxy M01 Core
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर फिलहाल 5,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस कीमत पर ग्राहकों को 1GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा.
ये स्मार्टफोन 5.3-इंच HD+ TFT डिस्प्ले, क्वॉड-कोर MediaTek 6739 प्रोसेसर, 8MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा, 3,000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड गो One UI के साथ आता है.

Karbonn X21
इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जून में लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट पर इसकी मौजूदा कीमत 5,498 रुपये है. इस कीमत में ग्राहकों को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.
इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर UNISOC SC9863 चिपसेट, Android 10 ‘गो एडीशन’, 3,000mAh की बैटरी, 5MP का सेल्फी कैमरा और 8MP का रियर कैमरा मिलता है.

Nokia C01 Plus
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है. इसके 2GB + 16GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक Amazon और नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
नोकिया का ये बजट स्मार्टफोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 5MP रियर कैमरा, 2MP सेल्फी कैमरा, 3,000mAh बैटरी, एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) और 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है.

Share:

Next Post

Zee Entertainment और Sony Pictures के मर्जर का ऐलान, 11500 करोड़ रुपये का होगा निवेश

Wed Sep 22 , 2021
नई दिल्ली। आज एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक बड़ी मर्जर डील की खबर सामने आई। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures India) के साथ मर्जर की घोषणा की है। यानी अब जी एंटरटेनमेंट का अब सोनी पिक्चर्स में विलय होगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि […]