टेक्‍नोलॉजी

iGear ने भारत में लांच किया RazorBeat साउंडबार, जानें क्‍या है खास

इलेक्‍ट्रानिक डवाइस निर्माता कंपनी iGear ने भारतीय बाजार में अपना शानदार साउंडबार RazorBeat लॉन्च कर दिया है। इस साउंडबार में इन-बिल्ट सबवूफर दिया गया है। यह शानदार साउंड प्रदान करता है। इसके अलावा रेजरबीट साउंडबार में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 4 से 5 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। आइए जानते हैं RazorBeat साउंडबार की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से…

RazorBeat साउंडबार की खास फीचर्स
RazorBeat साउंडबार का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसमें शानदार साउंड के लिए 10वॉट की पावर दी गई है। इसके साथ ही यूजर्स को साउंडबार में इन-बिल्ट सबवूफर मिलेगा, जो अतिरिक्त बास प्रदान करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो RazorBeat साउंडबार में 1,500mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 4 से 5 घंटे का बैकअप देती है।



RazorBeat की कीमत
रेजरबीट साउंडबार की कीमत 2,000 रुपये है। इस साउंडबार पर एक वर्ष की वारंटी मिलेगी। इस साउंडबार को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

इस साउंडबार से मिलेगी कड़ी टक्कर
भारतीय बाजार में RazorBeat साउंडबार को Zeb-Juke Bar 9800 Pro से कड़ी टक्कर मिलेगी। Zeb-Juke Bar 9800 Pro की बात करें तो इसकी कीमत 20,999 रुपये है। Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार का डिजाइन स्लीक है। इसमें दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ वायरलेस सब-वूफर और 6.35cm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Zeb-Juke Bar 9800 Pro में USB, HDMI (ARC) और AUX की सुविधा दी गई है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 5875, नए 805

Tue Apr 6 , 2021
इंदौर। 5 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 805 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 6319 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 5853 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5377 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 74029 हो गई है। […]