चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

इमरती देवी की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत, की गई नामांकन रद्द करने की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति (politics of madhya pradesh) में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली इमरती देवी (Imarti Devi) के एक बार मुश्किल में फंस गई हैं। ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र (Dabra assembly constituency of Gwalior district) से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी की भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) से शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने अपना अपराधिक रिकार्ड छिपाया है, उन पर सात अपराध दर्ज हैं।

इमरती देवी के खिलाफ सात मुकदमों में से 6 मुकदमें डबरा सिटी थाने में और एक मुकदमा पिछोर थाने में दर्ज हैं। नामांकन निरस्त कर अपराधिक केस दर्ज करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता संकेत साहू ने अपनी शिकायत में कहा है कि इमरती देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी चीनोर रोड डबरा ने जानबूझकर अपराधिक प्रकरण एवं तथ्य छिपाकर फार्म भरने और सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांतों का उल्लंधन किया है।


इमरती देवी पर डबरा शहर के थाने में अपराध क्रं 633 वर्ष 2007 इसमें धारा 353, 186, 427 और 147 हैं। अपराध क्रं 634 धारा 341इव 145, अपराध क्रं 653 धारा 420, 467, 471, 201, 120बी, अपराध क्रं 668 धारा 500, 506, अपराध क्रं 602 धारा 341,147, अपराध क्रं 817 धारा 188 और धारा तीन लोक संपत्ति नुकसान और निवारण विरूपण अधिनियम 1984 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, शिकायत में यह भी बताया गया है कि इमरती देवी ने 2008 के चुनाव में भी नामांकन फार्म में अपराध छिपाए थे और इसके बाद वाले चुनाव में भी यही किया।

लोक प्रतिनधित्व अधिनियम की धारा 125 ए के तहत शपथ पत्र में तथ्य छिपाकर झूठी जानकारी देना अपराध है। इसके साथ ही रिवाल्वर की कीमत नामांकन पत्र में कम दर्शाने और शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट न उपलब्ध कराने पर भी आपत्ति की गई है। वहीं, डबरा के रिटर्निंग अधिकारी का कहना है भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के संबंध में शिकायत मिली है।

Share:

Next Post

बेंगलुरु में कथित आतंकी साजिश का मामला एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया

Thu Nov 2 , 2023
बेंगलुरु । बेंगलुरु में (In Bengaluru) कथित आतंकी साजिश का मामला (The Case of Alleged Terrorist Conspiracy) एनआईए (NIA) ने अपने हाथ में ले लिया (Takes Over) । कर्नाटक पुलिस द्वारा बेंगलुरु में कथित आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करने और पांच लोगों को गिरफ्तार करने के तीन महीने बाद, मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) […]