विदेश

इमरान खान ने लगाया फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर इस्लाम पर हमला करने का आरोप


इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)   ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति (French President ) इमैनुएल मैक्रों पर इस्लाम (Islam) पर हमला करने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी मैक्रों द्वारा फ्रांस के एक इतिहास शिक्षक को श्रद्धांजलि दिए जाने को लेकर की है। शिक्षक ने गत दिनों अभिव्यक्ति की आजादी विषयक कक्षा में एक विवादित कार्टून का प्रदर्शन किया था। इससे भड़के एक कट्टरपंथी ने शिक्षक की हत्या कर दी थी।

इमरान ने कहा है कि ‘यह दुखद है कि राष्ट्रपति मैक्रों ने विवादित कार्टून को प्रोत्साहन देते हुए जानबूझकर मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की है। इस समय उन्हें संयम से काम लेते हुए कट्टरपंथियों को दरकिनार करने की रणनीति अपनानी चाहिए थी। उन्होंने इस्लाम की जानकारी न होने के बावजूद मुसलमानों पर हमला करते हुए इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया, जबकि उन्हें आतंक पर हमला करना चाहिए था।’

उल्लेखनीय है कि फ्रांस में हाल के वर्षो में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। इनमें वर्ष 2015 में पत्रिका शार्ली आब्दो के दफ्तर पर हुए हमले व पेरिस के करीब एक थिएटर व आसपास में हुई गोलीबारी की घटनाएं शामिल हैं। थिएटर और उसके आसपास हुए हमले में 130 लोग मारे गए थे।

बता दें कि फ्रांस के आतंकवाद अभियोजक जीन फ्रेंको रिचर्ड ने बताया था कि कक्षा में पैगंबर के कैरीकेचर दिखाने वाले इतिहास के फ्रांसीसी शिक्षक सैमुअल पैटी के 18 वर्षीय कट्टरपंथी संदिग्ध हत्यारे ने उनकी पहचान करने में मदद के लिए कुछ छात्रों को पैसे दिए थे। पैटी की पिछले हफ्ते पेरिस के पास सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। रिचर्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि एक 14 वर्षीय और एक 15 वर्षीय छात्र उन सात लोगों में शामिल हैं जो जांच मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए थे।

Share:

Next Post

रिजर्व बैंक गवर्नर दास कोरोना पॉजिटिव, बोले-आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

Mon Oct 26 , 2020
नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया है कि ‘मैं कोविड-19 वायरस से पॉजिटिव पाया गया हूं। कोई लक्षण नहीं दिख रहा हैं। मैं ठीक […]