विदेश

जान बचाने वाले युवक से अस्पताल में मिले इमरान खान, आरोपी से भिड़ गया था यह शख्‍स

नई दिल्‍ली । लाहौर (Lahore) के शौकत खानम अस्पताल (hospital) में भर्ती इमरान खान अब स्वस्थ हैं. पीटीआई चेयरमैन इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को अस्पताल में उस लड़के से मुलाकात की, जिसने गोली चलाने वाले पर काबू करने की कोशिश की थी और उसे पकड़ा था. इब्तिसाम हसन (Ibtisam Hassan) नाम के इस लड़के ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. बिना अपनी जान की परवाह करते हुए उसने हल्की झड़प के बाद आरोपी को पकड़ लिया था औऱ पुलिस के हवाले कर दिया था.

क्या हुआ था
इमरान खान पर गुरुवार (3 नवंबर) को रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पैर में चार गोलियां गलीं थी. इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) के एक वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने इमरान पर हमले के बाद आरोप लगाया कि ये ‘‘यह हमला खान पर एक सुनियोजित हत्या का प्रयास था और वह बाल-बाल बच गए. हमला किसी नौ एम.एम. की पिस्तौल से नहीं बल्कि एक स्वचालित हथियार से किया गया.’’ पुलिस ने कहा था कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए. हालांकि, एक निजी अखबार ने शुक्रवार को कहा, एक व्यक्ति की मौत के अलावा 14 लोग घायल हुए हैं.


कौन हैं इब्तिसाम हसन?
भीड़ में जब आरोपी ने अचानक इमरान पर गोली चलाई और आगे ही बढ़ता जा रहा था तो इब्तिसाम हसन फौरन गोली चलाने वाले से भिड़ गया. इब्तिसाम हसन बिना जान की परवाह किए उस आरोपी पर झपटा. इब्तिसाम हसन की उम्र करीब 30 साल है. इब्तिसाम ने बताया कि वह हमलावर ने इमरान खान के वाहन से 10 से 12 फीट दूरी पर गोली चलाई. इब्तिसाम ने दावा किया कि कथित शूटर द्वारा खान पर एक गोली चलाने के बाद, वह हमलावर पर कूद गया, उसका हाथ पकड़कर उसे जमीन पर ढेर कर दिया. बंदूकधारी ने फिर गोली चलाई, लेकिन इस बार उसने दूसरे व्यक्ति को मारा. उन्होंने स्पष्ट रूप से बंदूक को झगड़े के बीच में गिरा दिया.

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में जिहाद के नाम पर आतंक फैला रहा पाकिस्तान, EFSAS सम्मेलन में विशेषज्ञों ने रखी राय

Sat Nov 5 , 2022
एम्सटर्डम। एम्स्टर्डम की व्रीजे यूनिवर्सिटी में यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) के सम्मेलन में विशेषज्ञों और कश्मीरी प्रवासियों ने कहा, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और कट्टरपंथ के लिए जिम्मेदार है। वह जिहाद के नाम पर अपनी गतिविधियों से केंद्र शासित प्रदेश में कट्टरता और आतंकवाद को प्रेरित करता आ रहा है। ‘जम्मू-कश्मीर और […]