विदेश

रूसी राष्ट्रपति पुतिन दे रहे थे भाषण और यूक्रेन ने दाग दी मिसाइलें

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) के लगभग एक साल होने वाले हैं. दोनों तरफ से हमले जारी हैं. नए साल के मौके पर रूस ने यूक्रेन पर खूब मिसाइलें दागीं. जवाब में यूक्रेन ने उस वक्त हमला बोल दिया जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने देश के नागरिकों को संबोधित (addressed to citizens) कर रहे थे. यूक्रेन की ओर से किए गए इस मिसाइल हमले में सैकड़ों रूसी सैनिकों (hundreds of russian soldiers) के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, इस हमले में व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि नए साल में उनका देश इस युद्ध को जीत लेगा.

जानकारी के मुताबिक, यह हमला डोनबास क्षेत्र में मौजूद रूसी सैनिकों की बैरक पर हुआ है. जिस जगह पर हमला हुआ है उससे लगभग 115 मील दूरी तरह ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के नागरिकों के लिए नए साल का संदेश रिकॉर्ड कर रहे थे. कहा जा रहा है कि यह यूक्रेन की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है. नए साल के मैसेज में पुतिन ने रूस के लोगों से कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन का इस्तेमाल करके रूस को कमजोर कर रहे हैं.


इस हमले के बाद दावा किया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन रूस इसे कम करके बताया है. यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में 400 रूसी सैनिक मारे गए हैं और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं. रूस ने सिर्फ़ इतना कहा है कि कुछ सैनिक ही मारे गए हैं. वहीं, कुछ और सूत्रों का कहना है कि रूस के लगभग 1000 सैनिक मारे गए हैं. आपको बता दें कि रूस अब तक लगभग डेढ़ लाख सैनिकों को गंवा चुका है.

इस घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि लोग पुतिन का भाषण देख रहे थे तभी बैरक पर मिसाइल गिरी और चारों और चीख-पुकार मच गई. जिस जगह पर यह मिसाइल गिरी है वहां मौजूद बिल्डिंग पूरी तरह से धराशायी हो गई. आशंका जताई जा रही है कि सैकड़ों लोग बिल्डिंग के मलबे में भी दबे हो सकते हैं.

Share:

Next Post

2 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Mon Jan 2 , 2023
1. नोटबंदी के 6 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया, SC ने सभी 58 याचिकाओं को किया खारिज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने आज सोमवार को नोटबंदी (demonetisation) पर अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार की नोटबंदी को चुनौती देने वाली सभी 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। […]