मनोरंजन

Birthday Special: दुख-दर्द भरे जीवन में Bharti Singh ने चुना हंसने-हंसाने का पेशा, ऐसे बनीं लाफ्टर क्वीन


डेस्क। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को अक्सर आपने हंसते-खिलखिलाते ही देखा होगा। यही उनका अंदाज है, जिससे लोग परिचित हैं। वह खुद हंसती हैं और लोगों को हंसाती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देना उनकी रोजी-रोटी है। दिलचस्प बात यह है कि भारती ने दुख के समंदर में तैरते हुए इस हंसने-हंसाने के पेशे को चुना। इस पर चाहें तो आप हैरान हो सकते हैं या भारती की हिम्मत की तारीफ कर सकते हैं। एक अभावों से भरी संघर्षशील जिंदगी में बेहतर जीवन जीने का सपना भारती ने देखा। इसके लिए जितनी मेहनत हो सकती थी की, और… कहते हैं न कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। आज भारती की सफलता दुनिया के सामने एक उदाहरण है।

बचपन में उठ गया था पिता का साया
कभी लल्ली बनकर, तो कभी बुआ और कभी बच्चा यादव की पत्नी बनकर भारती ने दर्शकों को खूब हंसाया है। आज किसी शो की मेजबानी करनी हो या फिर किसी शो में कॉमेडी, भारती लाखों रुपये फीस लेती हैं। लेकिन, भारती की जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब उनके घर में दो वक्त की रोटी भी उन्हें मुश्किल से ही मिल पाती थी। भारती सिंह का जन्म 03 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। भारती जब महज दो साल की थीं, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। भारती की मां पंजाबी मूल की हैं, जबकि पिता नेपाली मूल के थे। तीन बहन भाइयों में भारती सबसे छोटी हैं। भारती का बचपन बेहद गरीबी वाले हालातों में बीता है। पूरे परिवार की पालन-पोषण की जिम्मेदारी भारती की मां के ऊपर आ गई थी। उनकी मां जैसे-तैसे संघर्ष करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। बचपन में मुश्किल हालातों को देखकर भारती को अपनी कई खुशियां दबानी पड़ती थीं। लेकिन, भारती ने मुंबई आकर खुद अपनी किस्मत बदली। आज वह आलीशान घर में रहती हैं।


पैसे की तंगी में रोते हुए बीतते थे त्योहार
एक बार एक बातचीत के दौरान भारती ने कहा था कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने अपनी गरीबी और मोटापे का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि दो साल की उम्र में ही पिता को खो देने के बाद उन्होंने जिंदगी में बहुत दुख झेले। उन्होंने कहा, ‘हर त्योहार पर हम रोया करते थे, क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं होते थे। मैं उम्र से पहले ही बड़ी हो गई थी। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि घर में खाने के लिए सब्जियां तक नहीं होती थीं। ऐसी स्थिति में रोटी और नमक खा कर भी गुजारा करते थे।’

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने बदल दी किस्मत
भारती ने रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी। वह इस शो में सेकंड रनर अप रहीं। इसके बाद भारती ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बहुत सारे कॉमेडी शो में हिस्सा लिया। उन्होंने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’, ‘डांस दीवाने’, ‘हुनरबाज: देश की शान’ जैसे शो होस्ट किए। कॉमेडी की दुनिया में नाम हुआ तो किस्मत ऐसी पलटी कि फिर फिल्मों के ऑफर भी मिले। भारती हिंदी, पंजाबी और कन्नड़ फिल्म में नजर आ चुकी हैं। वह अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 786’ और ‘सनम रे’ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’, ‘किचन चैंपियन’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ जैसे कई शो में बतौर गेस्ट हिस्सा ले चुकी हैं।

2017 में की शादी
भारती ने 03 दिसंबर 2017 को हर्ष लिंबाचिया से शादी की। हर्ष एक स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और होस्ट हैं। भारती और हर्ष की मुलाकात कॉमेडी सर्कस शो के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के प्यार की शुरूआत हुई थी। हर्ष कॉमेडी शोज के लिए स्क्रिप्ट लिखा करते थे। वर्ष 2021 में भारती सिंह ने अपना वजन कम करके सबको चौंका दिया था। उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान था। इसी साल अप्रैल में भारती ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। भारती की सक्सेस स्टोरी किसी के लिए भी प्रेरणा से कम नहीं है।

Share:

Next Post

बूम-बूम बुमराह, कप्तान बनते ही फ्रंटफुट पर आए जस्सी, बल्ले के बाद बॉल से अंग्रेजों को धोया

Sun Jul 3 , 2022
बर्मिंघम: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट मैच का दूसरा दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह के नाम रहा. बुमराह ने बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन कर अंग्रेजों को दिन में ही तारे दिखा दिए. जसप्रीत बुमराह के करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत […]