इंदौर न्यूज़ (Indore News)

द्वारकापुरी में सूचीबद्ध अपराधी पति-पत्नी का मकान ढ़हाया


– कार्रवाई से बचने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन काम नहीं आए
– अपराधी अलका पर भी 12 से ज्यादा प्रकरण, महीनेभर पहले जमानत पर छूटी
– पति अशोक पर भी 18 से ज्यादा मामले, एक हत्याकांड में भी रहा है आरोपी
इन्दौर। आज सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने द्वारकापुरी क्षेत्र में कार्रवाई का अभियान शुरू किया। द्वारकापुरी के श्रीराम नगर में रहने वाले सूचीबद्ध अपराधी अशोक दीक्षित और उसकी पत्नी अलका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका तीन मंजिला मकान ढहा दिया। अशोक के साथ-साथ अलका भी द्वारकापुरी थाने की सूचीबद्ध अपराधी है और उसके खिलाफ भी अवैध शराब से लेकर चोरी तक के मामले दर्ज हैं। एक माह पहले ही वह लसूडिय़ा क्षेत्र में चोरी के मामले में जमानत पर छूटी है। कार्रवाई के पहले वहां रहने वाली एक अन्य महिला ने खूब हंगामा किया और कहा कि मकान उन्होंने वर्षों पहले खरीद लिया था। निगम गलत कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और मकान का सामान खाली करने के बाद वहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। पति-पत्नी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने के लिए कुख्यात हैं। इसके अलावा श्रद्धा-सबूरी कालोनी में रहने वाले अपराधी शुभम नेपाली पर भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसका मकान भी आज तोड़ा जाएगा और इसके साथ-साथ दोपहर बाद सिकंदराबाद कालोनी में कुछ जगह तोडफ़ोड की तैयारी है।
शहर के अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज फिर सुबह निगम, पुलिस व प्रशासन के अमले ने द्वारकापुरी क्षेत्र का रुख किया। श्रीराम नगर में रहने वाले अशोक दीक्षित के यहां जब भारी-भरकम अमला पहुंचा तो परिवार के लोग सकते में आ गए। अशोक का नाम कई गंभीर मामलों के साथ-साथ कांकरिया सिरपुर में हुए एक हत्याकांड में भी आया था। उसके बाद उसे आरोपी बनाया गया था। देवास में भी अशोक पर कई मामले दर्ज हैं।


पति-पत्नी पर भी एक दर्जन से ज्यादा मामले
अशोक दीक्षित पर द्वारकापुरी थाने से लेकर कई अन्य थानों में 18 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके साथ ही उसकी पत्नी अलका पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें सर्वाधिक मामले अवैध शराब बिक्री और चोरी के हैं। कुछ समय पहले लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी के मामले में एक माह पहले ही उसे जमानत मिली है।
महिला ने किया हंगामा
कार्रवाई के लिए जब निगम का अमला अलका के मकान पर पहुंचा तो वहां रहने वाली एक महिला ने निगम अधिकारियों से बहस कर कई कागजात बताए और कहा कि 2018 में उन्होंने दीक्षित परिवार से यह मकान खरीद लिया था। जिस महिला द्वारा मकान खरीदने की बात कही जा रही है, वह उनकी रिश्तेदार ही है और कार्रवाई से बचने के लिए कभी कोर्ट स्टे तो कभी अन्य बातें कहकर मामले को उलझाने की कोशिश की जा रही है।


शुभम नेपाली के यहां भी चलाई थी पोकलेन
अपराधी अशोक और अलका दीक्षित के यहां तीन मंजिला मकान ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक यहां बने मकान पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था, जिसे पोकलेन की मदद से ढहाया जा रहा है। इसके बाद द्वारकापुरी की श्रद्धा-सबूरी कालोनी में रहने वाले शुभम नेपाली के यहां कार्रवाई कर उसका मकान भी ढहाया जाएगा। शुभम पर भी पुलिस में कई मामले दर्ज हैं और वह क्षेत्र का सूचीबद्ध अपराधी है।

Share:

Next Post

अंर्तरार्ष्‍टीय योग दिवस: शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखना है तो इन योगासन को जरूर करें

Thu Dec 3 , 2020
दोस्‍तों आज के इस आधुनिक वातावरण में कोरोना वायरस व वायु प्रदुषण ने मानव जीवन पर भयंकर आतंक मचाकर रखा है । पूरे विश्‍व कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है । ऐसे वातावरण में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है। क्‍या आप जानतें हैं कि आपको सिर्फ कोरोना वायरस सक्रमण से […]