भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Jabalpur के City Hospital में दोनों दलों के पार्टनर, अपराध को दे रहे थे ताकत

  • भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल ने कमिश्नर, आईजी से की जांच की मांग

भोपाल। कोरोना (Corona) जैसी महामारी में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) और दवाओं की कालाबाजारी (Black marketing) का सबसे बड़े गढ़ के रूप में जबलपुर (Jabalpur) सामने आया है। सिटी अस्पताल (City Hospital) के संचालक सरबजीत सिंह मोखा (Sarabjit Singh Mokha) की गिरफ्तारी के बाद भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल (Jalam Singh Patel) ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जबलपुर संभागायुक्त और आईजी (IG) को पत्र लिखकर इस मामले में सिलसिलेवार जांच की मांग की है। विधायक के आरोप है कि अस्पताल में राजनीतिक दलों के लोगों की पार्टनरशिप (Partnership) हैं, जो अस्पताल को अपराध करने की ताकतें दे रहे थे। अस्पताल में कोरोना मरीजों (Corona Patients) को पैसों के लिए सुनियोजित तरीके से मारा गया था।
विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र के 50-60 लोग जबलपुर (Jabalpur) में मरे हैं। जिसमें से कुछ लोग इसी अस्पताल में शिकार हुए हैं। एक एसडीएम को भी हमने खोया है। अब पूरे जिले से यह जानकारी बुलाई है कि कितने लोग जबलपुर में मरे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर बात करके जांच की मांग की है। सीएम ने भी कहा है कि किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। बतौर विधायक सीएम को बता दिया है कि सिटी अस्पताल में कौन-कौन साइलेंट पार्टनर हैं। विधायक ने अफसरों को लिखे पत्र में आरोप लगाए हैं कि अस्पताल में मरीजों को पैसों के लिए मारा जाता था, उसके बाद नए मरीज भर्ती कर लिए जाते थे। भर्ती से पहले एक से पांच लाख रुपए तक जमा कराए जाते थे। विधाक ने कहा कि जांच में लापरवाही होती है तो वे कोर्ट भ्ीा जाएंगे, लेकिन किसी के दबाव में झुकेंगे नहीं। अस्पताल में सुनियोजित तरीके से लोगों की हत्याएं की हैं। विधायक ने मांग की है कि जांच में यह पता लगाए जाए कि सिटी अस्पताल में कितने लोगों की मौत हुई है। कितपे मरीजों से कितने पैसे लिए गए। साथ ही आरोप लगाए हैं कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में भी फर्जीवाड़ा किया गया है। इसके अलावा सिटी हॉस्पिटल में कम चोट को गंभीर चोट दिखाकर फौजदारी, एक्सीडेंट, कैंसर, किडनी के फर्जी केस बनाए गए हैं।

दिग्विजय ने सरकार को घेरा
भाजपा विधायक द्वारा रेमडेसिविर की कालाबाजारी एवं मरीजों को मारने की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने सरकार को घेरा है। दिग्विजय ने कहा है कि ‘क्या शिवराज जी अपने विधायक की शिकायत पर जांच करवाएंगे। जांच सर्वदलीय विधानसभा की समिति को करना चाहिए। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन देना और उसमें भी काला बाजारी करना गंभीर आरोप हैं। देखते हैं शिवराज जी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हैं या नहीं।

Share:

Next Post

स्किन के डॉक्टर ने किया Corona का इलाज, पिता के बाद बेटे की भी मौत

Thu May 13 , 2021
मां का भी एक महीने से अस्पताल में संघर्ष इंदौर। स्किन (Skin) के एक डॉक्टर (Doctor) ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। उसने परिवार का कोरोना इलाज (Corona Treatment) किया, जिसमें पहले पिता की मौत हो गई और बाद में पुत्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब मां अस्पताल में एक महीने […]