इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खातीपुरा क्षेत्र में दो दुकानें और मकान ढहाए रिमूवल की टीम से दुकानदारों की बहस, बिना नोटिस के तोडऩे का आरोप

इंदौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम (municipal Corporation) की रिमूवल टीम ने खातीपुरा में एमओएस और पार्किंग एरिया (MoS and Parking Area in Khatipura) में बनी दो दुकान और मकान के हिस्से को ढहा दिया। कार्रवाई के पहले दुकानदारों की निगमकर्मियों से खासी बहस हुई।

इससे पहले भी निगम की टीमों ने राम मंदिर परिसर (Ram Mandir Complex) के बाहर बनी चार दुकानों को सुबह- सुबह ढहाने की कार्रवाई की थी। मंदिर की जमीन के हिस्से में दुकानों को लेकर पूर्व में भी न्यायालय में मामला चलता रहा है। नगर निगम अधिकारियों (municipal officers) के मुताबिक वहां एमओएस और पार्किंग एरिये में बनीं दो दुकानों और एक मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई। मकान का हिस्सा काफी जर्जर हो रहा था और उसे 2011 में खतरनाक घोषित किया जा चुका था।


वहां दो दुकानों से व्यापारियों को सामान निकालने का मौका नहीं मिला और इसी को लेकर दुकानदारों की निगमकर्मियों (shopkeepers’ corporations) से काफी देर तक हुज्जत चलती रही। निगम टीमों ने दुकान और मकान के खतरनाक हिस्से को ढहा दिया।

कार्रवाई शुरू होते ही रो पड़ी महिलाएं
खातीपुरा में निगम की टीमों द्वारा अचानक कार्रवाई शुरू किए जाने के चलते वहां दुकानदारों के परिवार की महिलाएं भी जमा हो गई थीं और मकान में रहने वाले कुछ लोग भी अफसरों से मोहलत मांगते रहे। जेसीबी की मदद से दुकानें तोडऩा शुरू हुईं तो महिलाएं रो पड़ीं। इससे पहले भी निगम की टीमों ने कुछ दुकानों को ढहाया था तो उस दौरान भी काफी हंगामा हुआ था, जिसके चलते पुलिस बल बुलवाना पड़ा।

Share:

Next Post

राजनीति से संन्यास लेना चाहता है कांग्रेस का यह बड़ा नेता, नहीं लड़ेगा कोई चुनाव, सोनिया को लिखी चिट्ठी

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस का एक बड़ा नेता (a great leader of Congress) पार्टी को ‘गुडबाय’ कहने वाला है। दरअसल केंद्रीय मंत्री रहे एके एंटनी (AK Antony) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर कहा है कि वह अब सक्रिय राजनीति से संन्यास (retirement from politics) लेना चाहते हैं और कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। […]