मध्‍यप्रदेश

शहडोल में 9 साल की बच्‍ची परिजनों के सामने से घसीटकर ले गया बाघ, हमले में मासूम की मौत

शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले के वन क्षेत्र जयसिंहनगर (Jaisinghnagar) में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने दादी और बहन के साथ खेत गई 9 साल की बच्ची पर परिजनों के सामने बाघ ने हमला कर दिया और बच्ची को घसीटकर ले गया, जिससे मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र करकी सर्किल के घियार बीट के कक्ष क्रमांक P-341 से लगे राजस्व भूमि के पास यह घटना हुई है। ग्राम थाडीपाथर निवासी 9 साल की बच्ची पूनम सिंह अपने दादी और बहनों के साथ खेत के पास खेल रही थी, तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया, सबकी मौजूदगी में बच्ची को घसीटता बाघ ले गया। बाघ के चंगुल से छुड़ाने के लिए परिजनों ने हल्ला किया, तब कही बाघ बच्ची को छोड़कर वहां से भाग निकला।


परिजनों से बाघ से बच्ची को तो छुड़ा लिया, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। हमले में मासूम की मौत हो गई। बाघ अभी घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही विचरण कर रहा है। 20 से 25 बाघों का गांव में मूवमेंट हैं। इतनी संख्या में बाघों के ग्रामीण क्षेत्रों में मूवमेंट से दहशत का माहौल है. 20 से 25 बाघों के मूवमेंट की उत्तर वन मंडल डीएफओ गौरव चौधरी ने पुष्टि की है।

सूचना मिलने वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। उत्तर वन मंडल डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि 9 साल की बच्ची की बाघ के हमले से मौत हो गई है। बाघ की तालाश की जा रही है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।

Share:

Next Post

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का महाराष्ट्र में गर्मजोशी से किया गया स्वागत

Wed Nov 9 , 2022
नांदेड़ । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी की (Rahul Gandhi’s) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर (On Entering Maharashtra) गर्मजोशी से स्वागत किया गया (Was Warmly Welcomed) । राहुल गांधी मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, चरमराती अर्थव्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, संकटग्रस्त खेत आदि सामान्य मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित […]